You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Promote start-ups by suggesting new technical resources and innovations

Start Date: 25-05-2022
End Date: 30-06-2022

नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में ...

See details Hide details


नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें ।


----

नई स्टार्टअप पॉलिसी लाई मध्यप्रदेश सरकार
उद्यमी बनने का सपना अब होगा साकार

स्टार्टअप का देश में तेजी से फैलाव हो रहा है। छोटे-छोटे शहरों में भी युवा नए-नए आइडिया लाकर अपने स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं। स्टार्टअप में 50 से अधिक अलग-अलग तरह की इंडस्ट्रीज जुड़ी हुई हैं। स्टार्ट-अप क्रांति देश को नई ऊंचाइयां तथा पहचान दिला रही है। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी नई स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकार द्वारा युवाओं को विशेष फंडिंग, लीज और रेंटल सुविधाएं दी जाएगी। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा बिजनेस इन्वेस्टर को राज्य में लाने की कोशिश की जाएगी.

अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस नई स्टार्ट-अप पॉलिसी की कई विशेषताएं हैं जैसे कि —

• इनक्यूबेटर्स को उनके पूरे जीवन काल में उत्थान के लिए 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
• सरकार तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए अविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
• स्टार्ट-अप लगाने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं को 20% की अधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• प्रदेश में स्टार्ट-अप सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसमें नए स्टार्ट-अप को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता मिल सके। बिजली का बिल भरने में तीन साल तक छूट दी जाएगी।

इस स्टार्ट-अप पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं इसके लिए नागरिकों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।

नागरिक नए तकनीकी संसाधनों और नवाचारों के बारे में अपने सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

आप अपने सुझाव mp.mygov,in के जरिए नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
108 Record(s) Found

Muneem Sahu 3 years 5 months ago

हर व्यक्ति को अपने क्षेत्र के आस -पास बहुआयामी स्रोतों को पहचान कर
हर व्यक्ति कोई न कोई सर्चिंग व्यवसाय के बारे में सोचना
चाहिए वह छोटा सा छोटा धंधा क्यो न हो।
मैं तो यह कहूँगा कि जो नौकरी में है उन्हें स्टार्ट् के बारे मे सोचना चाहिए।

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 5 months ago

वर्तमान समय में अनेकों प्रकार के नवाचारों की बात की जाती है। उनमें से कुछ ये हैं-

तकनीकी नवाचार
सेवा नवाचार
व्यापार मॉडल में नवाचार
अभिकल्प (डिजाइन) नवाचार
सामाजिक नवाचार

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 5 months ago

"नवाचार आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में एक मूल्य जोड़ने वाली नवीनता का उत्पादन या स्वीकृति, परिपाक और दोहन है; उत्पादों, सेवाओं, और बाजारों का नवीनीकरण और विस्तार है; उत्पादन की नयी पद्धतियों का विकास है; और नये प्रबंध तंत्रों का स्थापन है। यह एक प्रक्रिया भी है और परिणाम भी।"

Sonik Namdeo 3 years 5 months ago

Industrial Training is the best career orientation program which is running at Sagar district and hope to adopt the villages for the same...Smart city need smart students and the way we are going will take time.....

Hanwant Singh Rathore 3 years 5 months ago

स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने हेतु विभिन्न आयामों के उघोग को बढावा देने हेतु वित्तपोषण करना चाहिए।

Hansa patidar 3 years 5 months ago

स्टार्टअप से बेरोजगारी भी कम होंगी सरकार की अच्छी पहल है। मैं नजदीकी मैं यदि उद्यम चालू हुआ तो मेरे दो बेटे इंजीनियर हैं वे काम करने को सरकार की मदद करेंगे दोनों सॉफ्ट वियर है।

jagat ch 3 years 5 months ago

हेलो हेलो हेलो खबर बताइए कि किसकी फोटो में किसके इस स्किनलिए कितना कितना रुपया पैसा दिया गया है और कहां का है उसका प्रयोग हुआ है या दुरूपयोग हुआ कहां का किस किस में इस्तेमाल हुआ या नहीं हुआ है योजना को खिलाना हुआ या नहीं हुआ उसके अलावा जो है जो है पालिसी से उसका इंप्लीमेंटेशन हंड्रेड परसेंट हुआ कि नहीं हुआ और यह भी डिपार्टमेंट में जो हुई है ख्वाजा उसका सुधार विकास रिफॉर्मेशन होगा कि नहीं होगा पत्रिका ने बुद्धि का मन हो रहा है कि नहीं हो रहा है यह बताइए उसमें जो है नहीं परीक्षण चल रहा है कि नहीं?

BrahmDevYadav 3 years 5 months ago

Respected sir, Start up business is very inevitable to increase and explore the possibility in India. The business ideas which we are going to talk about below have certain opportunities behind it which we need to match as per our needs and requirements. Let’s dive in all the business ideas to check the compilation of all these opportunities in India that can be started with very low investment for small business at our home. Brahm Dev Yadav, Udaipur, Rajasthan