You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Promote start-ups by suggesting new technical resources and innovations

Start Date: 25-05-2022
End Date: 30-06-2022

नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में ...

See details Hide details


नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें ।


----

नई स्टार्टअप पॉलिसी लाई मध्यप्रदेश सरकार
उद्यमी बनने का सपना अब होगा साकार

स्टार्टअप का देश में तेजी से फैलाव हो रहा है। छोटे-छोटे शहरों में भी युवा नए-नए आइडिया लाकर अपने स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं। स्टार्टअप में 50 से अधिक अलग-अलग तरह की इंडस्ट्रीज जुड़ी हुई हैं। स्टार्ट-अप क्रांति देश को नई ऊंचाइयां तथा पहचान दिला रही है। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी नई स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकार द्वारा युवाओं को विशेष फंडिंग, लीज और रेंटल सुविधाएं दी जाएगी। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा बिजनेस इन्वेस्टर को राज्य में लाने की कोशिश की जाएगी.

अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस नई स्टार्ट-अप पॉलिसी की कई विशेषताएं हैं जैसे कि —

• इनक्यूबेटर्स को उनके पूरे जीवन काल में उत्थान के लिए 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
• सरकार तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए अविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
• स्टार्ट-अप लगाने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं को 20% की अधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• प्रदेश में स्टार्ट-अप सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसमें नए स्टार्ट-अप को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता मिल सके। बिजली का बिल भरने में तीन साल तक छूट दी जाएगी।

इस स्टार्ट-अप पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं इसके लिए नागरिकों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।

नागरिक नए तकनीकी संसाधनों और नवाचारों के बारे में अपने सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

आप अपने सुझाव mp.mygov,in के जरिए नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
108 Record(s) Found

Dinesh kumar sharma 3 years 5 months ago

स्टार्टअप के लिए संभावनाएं बढ़ाना आवश्यक है। स्मार्ट सिटी से फंड उपलब्ध कराया जाने की प्रक्रिया सरल होना चाहिए। देश में स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से ईको सिस्टम डेवलप हो रहा है। स्टार्टअप को मार्गदर्शन के लिए निशुल्क सेवाएं देने की व्यवस्था होना चाहिए।

Hanwant Singh Rathore 3 years 5 months ago

स्टार्टअप इकोसिस्टम मे विश्व मे भारत का तीसरा स्थान है व अब तक 100 स्टार्टअप यूनीकॉर्न बन चुके है। सूक्ष्म उघोग से लेकर वृहद उघोग तक के विभिन्न आयामों हेतु नवाचार को अपनाने हुए स्टार्टअप प्रारम्भ कर इनक्युबेटर के माध्यम से इनका विकास करना बेहतर होगा

MOHAMMAD ZAID QURESHI 3 years 5 months ago

YE ACHHI BAT HE ESA HONA BHI CHAHIYE LEKIN ISKE LIYE EK ACHHI SHURUVAT KARNA HOGI OR NEW IDEAS KHOJNE HONGE SCHOOLS YA GRAM ME SABHAYE LAGA KAR ISKE LIYE NAYE YUVAO KO AWSAR DIYE JAYE SATH HI UNKI AARTHIK SAHAYATA BHI HO Q KI RUPYE TO ZARURI HE. BUSSINESS MAN TO HAR KOI BANNA CHAHTA HE BAS PESE NAHI HOTE.

  •