You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Promote start-ups by suggesting new technical resources and innovations

Start Date: 25-05-2022
End Date: 30-06-2022

नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में ...

See details Hide details


नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें ।


----

नई स्टार्टअप पॉलिसी लाई मध्यप्रदेश सरकार
उद्यमी बनने का सपना अब होगा साकार

स्टार्टअप का देश में तेजी से फैलाव हो रहा है। छोटे-छोटे शहरों में भी युवा नए-नए आइडिया लाकर अपने स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं। स्टार्टअप में 50 से अधिक अलग-अलग तरह की इंडस्ट्रीज जुड़ी हुई हैं। स्टार्ट-अप क्रांति देश को नई ऊंचाइयां तथा पहचान दिला रही है। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी नई स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकार द्वारा युवाओं को विशेष फंडिंग, लीज और रेंटल सुविधाएं दी जाएगी। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा बिजनेस इन्वेस्टर को राज्य में लाने की कोशिश की जाएगी.

अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस नई स्टार्ट-अप पॉलिसी की कई विशेषताएं हैं जैसे कि —

• इनक्यूबेटर्स को उनके पूरे जीवन काल में उत्थान के लिए 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
• सरकार तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए अविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
• स्टार्ट-अप लगाने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं को 20% की अधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• प्रदेश में स्टार्ट-अप सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसमें नए स्टार्ट-अप को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता मिल सके। बिजली का बिल भरने में तीन साल तक छूट दी जाएगी।

इस स्टार्ट-अप पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं इसके लिए नागरिकों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।

नागरिक नए तकनीकी संसाधनों और नवाचारों के बारे में अपने सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

आप अपने सुझाव mp.mygov,in के जरिए नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
108 Record(s) Found

Buddhasen Patel 3 years 5 months ago

PMOसर देश के करोड़ो नागरिक पानी के लिए दर दर भटक रहे है।देश के लाखों घरों में करोड़ो लीटरR Oसे पानी ड्रेन में बहाया जा रहा है।
RO Westवाटर से इंदिरा सागर जैसे बाध भरे जा सकते है ।
PMOसर को मन की बात में जिक्र करने की प्राथना एवमROनिर्माता कंपनियों को जरूरीwest water collectionटैंक25लीटर काROमशीन के साथ देने का सुझावGovct के मैं इस निवेदन के साथ प्रेशीत कर रहे हैं।
यह आईडिया पानी की bacht के साथ न्यू बिजनेस स्टार्टअप भी हो सकता है।RO की working के अनुसार Aprox25%पानी weste होता है

Buddhasen Patel 3 years 5 months ago

इस सुझाव से महिलाओं के शिवराज सिंह सरकार को एक तरफा वोट मिलगे Win BJP

श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय को सेनेटरी नैपकिन Tax free करने का दिया गया सुझाव ।सुझाव पर अमल करते हुए
श्रीमान शिवराजसिंह चौहानGovctऑफ म प्र शासन ने महिलाओ के लिए सबसे उपयोगी सेनेटरी नैपकिन कोTax Free कर दिया है। महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन के अभाव में कई संक्रामक बीमारियों से safe किया जा सकता है।हमारा सुझाव महिलाओं समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसके लिए बड़े उधोगपतिओ को CSRके अंतर्गत मदद करने में आगे आने की जरूरत है।

Rama Nand Pathak 3 years 5 months ago

लोन छोटे v स्थाई ब्यापारी के यहा सरकारी टीम जाय वहा पूरे पेपर जांच करके तुरंत लोन पास करे लोगो को बैंको और ऑफिसों के चक्कर n lgane हो

Dinesh kumar sharma 3 years 5 months ago

मध्यप्रदेश सरकार “स्टार्टअप नीति  मील का पत्थर साबित होगी। स्टार्टअप को बढ़ावा देने और रोज़गार सृजन की राह शहरी क्षेत्र से लेकर जिला स्तर पर फोकस होना आवश्यक है। जरुरतमंद उद्यमियों तक योजना का लाभ पहुंचाने की योजना पर अमल होना आवश्यक है।