रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं
Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020
आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...
Hide details

Anurag Kumar Poddar 5 years 2 months ago
माननीय जी
उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र में सुझाव यह है कि जीएसटी एक्ट आने के बाद 2017 से 2019 तक बहुत से लोगों से जीएसटी एक्ट पूर्णता नहीं समझ में आने के कारण बहुत सी त्रुटि हो गई थी जिसको वह सुधार नहीं पाए हैं अतः सरकार किसी भी स्कीम के तहत उसको सुधारने का और कोई टैक्स निकल रहा हो तो उसे जमा कराने का मौका प्रदान करें इससे सरकार राजस्व भी मिलेगा और पुराना इसी प्रकार का डिस्प्यूट होगा वह भी निपट जाएगा इससे सरकार और व्यापारी दोनों को लाभ मिलेगा।
अनुराग पोद्दार
कटनी
9893056301
Abhay Kushwaha 5 years 2 months ago
प्रवासी मजदूरों को बाहर से ला कर,सबसे बड़ी गलती की गई है,आप खुद देख सकते हैं,की जब से प्रवासी मजदूर आये हैं,तब से कोरोना के केस कितना ज्यादा बढ़ गए हैं,आपके 45 दिन के lockdown का कोई मतलब नहीं निकला,इसलिए आपसे अनुरोध है जो जहां है,उसको वहीं सुविधा उपलब्ध करवाई जाए,वर्ना कोई मतलब नहीं निकलेगा lockdown का,सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए, वरना हम इटली,अमेरिका को पीछे छोड़ देंगे।
Sandeep 5 years 2 months ago
लॉकडाउन मैं जिस जिला मैं covid 19 virus के कम केस है वहाँ छूट ओर देना चाहिए privet नोकरी बालो के लिए सरकार को सोचना चाइए
upendra ambwani 5 years 2 months ago
सुझाव - पूरा प्रदेश सुबह 7 से शाम 9 तक खुला रहे। दुकानों का समय सुबह 7 से शाम 6 तक रहे। होटल, ठेला, रेस्टारेंट सुबह 7 से शाम 8 तक खुला रहे लेकिन पार्सल घर ले जाकर खाना है। बस स्टैंड में 100मीटर के क्षेत्र में सभी होटल, फल की दुकाने , मेडिकल आदि 24घंटे चालू रहे। जिन्हें प्रतिदिन शासन की तरफ से सैनिटाइज़्ड किया जाये.
उपेन्द्र अम्बवानी
अम्बाजी कम्प्यूटर सिवनी
9425821858
SUNIL KUMAR JAIN_22 5 years 2 months ago
आदरणीय मुख्यमंत्री जी
Log डाउन मे कुछ रियायतें देनी चाहिए कोई भी जोन हो लोगों द्वारा पहले ही 50 दिवस का lokdown का पालन किया जा चुका है सिर्फ जिस घर मे जो बीमार है उसे ही घरों मे रखा जावे लोगों के पास रोजगार नही है लोग 1 समय भोजन कर रहे हैं परशानियों का सामना माध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रही है किसी भी तरह की कोई भी मदद सर्कार से नहीं मिल पा रही है korona की लड़ाई लंबी चलने vali है आज मोहल्ला मे कोई संक्रमित हो गया फिर अगर कोई कुछ दिन बाद हो गया फिर कोई तीसरा हो गया तो क्या गया तो kB tsk
Raj Kumar Gupta 5 years 2 months ago
R/SIR
In M.P. State regularly people are effected by covid 19. How can possible when C.M. is responsible no, every one responsible which is effected either careless or innocence.
So I would like to say if you want to start work at every front mainly industries pl. understand my suggestion and start the work with insurance of people.
Thanks.
R.K. GUPTA
Dilip Mishra 5 years 2 months ago
1 हर वार्ड में उस वार्ड के पार्षद, उसी वार्ड के एक स्म्भ्राँत नागरिक व एक सरकारी कर्मचारी की समिति गठित की जए। जो रोज सुबह व शाम में वार्ड में ही एक निश्चित स्थान पर बेठे व। पार्षद के पास मौहल्ले की मतदाता सूची हो।
2 वार्ड के निवासी इस समिति को स्वास्थ्य, भोजन या आर्थिक परेशानियों के बारे मे सूचित करें ।
3 इस समिति में राजस्व बिभाग, पंचायत, वन विभाग, नगर निगम एवं कृषी सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को कृमवार सेवा में लगाया जाए ।
4 लॉक डाउन काम से कम 2 हफ्ते बढाया जावे ।
Dr Bhuvneshwar Garg 5 years 2 months ago
बड़े नर्सिंग, आयर्वेदिक, अस्पताल खाली पड़े हैं, यहां जगह, बिस्तर, स्टाफ, क्लेम किये जा रहे विशिष्ट उपचार, जैसे काढ़ा, सूर्यनमस्कार, योग, आमोदप्रमोद, मनोरंजन और सत्संग भी उपलब्ध, बड़े अस्पताल, निजी मेडिकल कालेजो मे रेगुलर उपचार महीनों से बंद, जिसका ख़ामियाज़ा बुज़ुर्ग, बीमार भुगत रहै, इसीलिए मरने वालों में इनकी संख्या बेहद ज़्यादा! मौत का कारण वायरस नही, बल्कि प्राइमरी बीमारी का उचित उपचार नही मिल पाना है! और बहुत से उपाय, राजस्व एक लाख करोड़ तक बढ़ा, सभी को रोज़गार, भूखों को भोजन दिया जा सकेगा!
Amit Saha 5 years 2 months ago
Dear Sir,
We are a DPIIT Registered Startup (DIPP41024), online platform named MyLocal99(mylocal99.com) which is a beneficial & most required solution by Customers & as well as Local Vendors in this situation of Lockdown and post also. Our Model will help in social distancing by providing the essentials to customers at their doorstep within a short time span.
Sir,Our platform is ready to use and it is just plug and play for city wise model digitally.
We are ready with our IT Infrastructure.
Raj Kumar Gupta 5 years 2 months ago
R/C.M. Sir
My view is that all type of policies like LIC Policy, health policy, work man compensation policy, all policies given insurance in covid 19. And amount minimum 5.00 lakh. & all industrialist have work man compensation policy.
Sir without earn no body take food & covid 19 always with us, so that freely do the job with necessary safety majors for covid 19.Every one responsible our self if it is effected by covid 19. but insurance is must.