You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
8580

Supriya Mishra 3 years 11 months ago

कॉरोना वायरस आज इतना प्रभावी इसीलिए देश में हो पाया है क्योंकि प्रदेश की जनता ने लापरवाही की है सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों में प्रदेश की जनता में कुछ ने पूर्ण सहयोग किया है तो कितनो ने लापरवाही बरती है।
क्यूंकि मै एक आम नागरिक हूं इसलिए मेरे द्वारा सरकार से यह निवेदन है। की जो गलती करता है उसी के हाथ उस गलती को सुधारने का काम दिया जाए तो गलती नहीं होगी
मतलब की प्रदेश के हर शहर में हर एक मोहल्ले के अंदर मौजूद कुछ युवाओं को अपने मोहल्ले की सुरक्षा की जिममेदारी दे दी जाये।

560

Bhartiya Chikitsa Abhiyan 3 years 11 months ago

▪️हम उपलब्ध करा रहा है...
➡️ Corona
➡️ सर्दी
➡️ खाँसी
➡️ जुकाम
➡️ सांस् लेने में तकलीफ एवं बुखार की सुरक्षात्मक एवं क्यूरेटिव ट्रीटमेंट मात्र 20 रुपयेप्रतिदिन।

▪️5 से 14 Days में मात्र एक बार गर्म जल से यदि यह लक्षण शरीर मे हो तो दिन में 3 बार।

▪️5 साल से छोटे बच्चों को आधी खुराक, 7 से 14 दिन।

▪️भारत सरकार, मीडिया इस खबर को जन जन तक दें, एक बार सेंटर पर आ कर विस्तृत जानकारी भी ले।

▪️कृपया कोरोना से डरें नही सुरक्षा करे।

5510

Tejpratap Choudhary 3 years 11 months ago

करोना के साथ ही दुसरे बीमार व्यक्ति की भी इलाज होना चाहिए ता कि आे परेशान ना हो । अगर कोई और बिमारी है तो....

1590

Pramendra Vaidya 3 years 11 months ago

समाज के सभी वर्गों के लोगों को चाहे वो किसी मजहब जाति या किसी भी पार्टी का नेता हो उसे स्वयं को बचाते हुए दूसरों की मदद के लिए तन मन धन से लग जाना चाहिए yadi Samaj यदि समाज के सभी वर्ग के लोग यह ठान ले ही कोरोना को हराना है तू निश्चित ही कोरोना को भारत में पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा

3630

Vaibhav Rawat 3 years 11 months ago

कुरान वायरस के संक्रमण के सही आंकड़े जानने के लिए सरकार को प्राइवेट अस्पताल में भी जांच शुरू करवा देनी चाहिए ताकि एक सामान्य व्यक्ति भय मुक्त होकर अपनी जांच करवा सके और कम से कम शुल्क मैं जांच संभव होनी चाहिए।
Sagar Madhya Pradesh

1420

Dr Rahul chaurasia 3 years 11 months ago

People should know aprox all the sign and symptom's most commonly they are like fever, deficulty in breathing, snniging, coughing and exercise intolerance etc. Keep the all the preventive measures like social distancing,proper hand washing, put 3 layer face mask and gloves if possible.
If you are able then please inform other persons about the disease corona. Give the positive motivation to the corona infected person and advise for the respiratory exercise.
Old citizen live in side the home.

300

Devendra Singh Chauhan 3 years 11 months ago

Respected Sir,
Previously on 10 lakhs tests, 40,000+. Now 20 lakh tests, 80,000 + which is 4% of 130 crore Indians excluding rural areas(testing facility unavailable)
Considering urbans it is 1 crore now, means we Indians have already achieved herd immunity so my humble request is We MUST Have To Implement This Practically by exposing people to be an Immune of COVID-19? since we have already achieved 34,108 IMMUNE(Discharged people, won't catch COVID-19 again if exposed)
Only2,872 failed&died