You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
2540

Abhishek singh 5 years 2 months ago

प्रदेश में मुफ्त में खाने वालों की कमी ही नही है ।
3)आज जैसे विश्व के बड़े बड़े देश चीन से अपने व्यापार को वहाँ से हटा रहे है कैसे हटा रहे है हमे इसको एक मौके के रूप में देखना चाहिए और कैसे ज्यादा से ज्यादा अपने प्रदेश में निवेश बढ़ाया जाए उसकी और ध्यान देना चाहिए।
4)आज लाखो की संख्या में लोग दूसरे प्रदेश से वापिस अपने प्रदेश आ गए है और मुझे नही लगता कि वो अब वपश जाएंगे तो उनके लिए भी रोजगार की व्यवस्था करना होगा

540

Gopal Kumar deshmukh 5 years 2 months ago

sir, dor to dor sample collection kare or iski speed badaye. for example, Ek team me Ek ward parsad, junior nurse, senior doctor and home guard rhe. ye ward me ja kar ghar se ek ek karke bulaye or detail k saath collection kare. Ward parsad or senior doctor ki responsibility rhegi. All guidelines strictly followed by the team. Aesi 50 team bana do, jisse speed badegi testing ki lockdown me. Especially Bhopal or Indore me follow kare.jisse ye bimari control me aa jayegi. hame bimri se aage rhna h

2540

Abhishek singh 5 years 2 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी सादर नमस्कार
महोदय जी आज देश जिन विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है उसके कारण छोटे बड़े माध्यम सभी वर्ग परेशान है।covid-19 निश्चित रूप से हमे एक नई दिशा से प्रदेश के विकाश को करने के लिए मजबूर कर रही है।इसी संदर्भ में मेरे द्वारा कुछ सुझाव आपके समक्छ प्रस्तुत किये जा रहे है-
1)आज सबसे पहले हमें जनसंख्या नियंत्रण पे जोर देना होगा क्योंकि आज कहती से छोटी समस्या भी जनसंख्या के कारण बहुत विकराल हो जाती है।
2)प्रदेश में जो मुफ्तखोरी हो रही है उसे रोकने होगा

12740

Rajeev Khare 5 years 2 months ago

सरकार को तत्काल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को चालू कर देना चाहिए। लोग बिभिन्न कारणों से अलग अलग जगहों पर 2 महीने से फंसे हुए है। अपने काम नही कर पा रहे हैं। कोरोना काल लंबा चलना तय है।अतः अपना बचाव रखते हुए हमें अपनी दैनिक गतिविधियों को फिर से शुरु करना होगा। सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए सभी काम किये जा सकते हैं। सभी को अपना बचाव स्वयं करना होगा। सरकार सेनिटीज़ करने और व्यस्थायें बनाने की जिम्मेदारी निभाती रहे।

18780

Dileep Kumar Sahu 5 years 2 months ago

Migrant skilled human resource का लोकल डिमान्ड के अनुरुप प्रदेश हित में उद्योग संवर्धन एवं विकास में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है इस सम्बंध में specialists से कार्य योजना बनाई जा सक्ती है

420

Ankit pandey 5 years 2 months ago

सर जी नमस्कार
वर्तमान समय मे covid-19 के कारण लॉक डावन में निर्माण कार्य पूरी तरह से बन्द है और जहाँ पर अभी निर्माण कार्य सुरु होना है जैसे प्रधानमंत्री आवास उनके लिए अभी रेत न मिलने के कारण बहुत परेशानी हो रही है रेत परिवहन की सरल नीति बनाकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके रेत न मिलने के कारण अनेक निर्माण कार्य बंद है
अंकित पांडेय बटियागढ़ दमोह

1130

Rashi Singh 5 years 2 months ago

One of my suggestion to government is that, total working hours must be fixed for the employees who are working from the home. Guidelines from government must be floated to people with respect to work from home. Employers are exploiting them under this option as expecting employees to be online 24 * 7 . While paying them salary they say that there work is not fulfilling the criteria to get full month salary. Employers cut the salary basis of work from home. So employees are in total loss.

1130

Rashi Singh 5 years 2 months ago

My suggestion during COVID-19 and post COVID - 19 for working sector is this that, as analysed that there are some departments which can always work from home and can be called to office for meeting etc. in particular decided duration. It will save office space, less movement (reduced traffic and pollution). We can implement this forever. It will in turn allows an employee to work more efficiently.

580

Vikas Godre 5 years 2 months ago

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ज्यादा सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ा जाए, सिस्टम जो बना हुआ था देश में covid 19 के पहले उसको डिस्टर्ब नही किया जाए वरना बहुत से लोग अपने रोजगार धंधे से मोह त्याग देंगे, सभी अपनी ज़िमेदारी समझते हुए बाज़ार ओर देश सुचारू रूप से चलने दे

140

Sandeep Jain Vora 5 years 2 months ago

ग्रीनजोन के जिलों से ग्रीनजोन जिलों तक जाने हेतु निजी वाहन की अनुमति प्रदान की जाय और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस की सुविधा बहाल की जाए । संदीप जैन मंत्री क्लॉथ मर्चेंट सतना