You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
41940

Anil Patel 5 years 4 months ago

सौ ग्राहक किराना दुकान में भीड़ लगाए इसके बजाय एक दुकानदार ही सबके घर सामान पहुंचा दे
इसके लिए नियारेस्ट दुकान को जरूरी सामान का ऑर्डर कर दिया जाए घर में डिलेबरी हो जाए ।
2. कर्फ्यू की छूट एक साथ नहीं दी जाए स्टेप टू स्टेप
A.पहली स्टेप में दबाई के जरूरत के लोगो को कर्फ्यू में छूट दी जाए
B.किराना दुकान को जरूरत के लिए लोगो को कर्फ्यू में छूट दी जाए
C.सब्जी की दुकान को जरूरत के लिए लोगो को कर्फ्यू में छूट दी जाए

इससे पूरी भीड़ एक साथ दुकानों में नहीं पहुंचेगी कोरोना Covt 19 क

6440

Ravi Rajput 5 years 4 months ago

आज रायसेन रोड मे नगर परिवहन मैजिक चलते नज़र आये और साथ मे यात्री भी जिसके कारण कही ना कही ये खतरे का साकेत है

58090

Shweta Vottery Munje 5 years 4 months ago

सर, इस संकट की घड़ी में कलेक्टर भारत यादव जी बहुत अच्छा केकाम कर रहे हैं वो शहर को अच्छा संभाल रहे हैं। उनका ट्रांसफर क्यो किया जा रहा है। ये शहर के अन्याय है।कुछसमय के लिए राजनीति छोड़ कर समाज का सोचें। जब सब अपनी अपनी लोकाशन में है तो सभी अधिकारी भी अपनी लोकेशन में ही बने रहें।

120

Jaswant Patel 5 years 4 months ago

सर हमें सबसे पहले सभी लोगो का टेस्ट करना होगा जो कि कही बाहर से आए हैं ,और हर संदिग्ध का टेस्ट कराना होगा , तब जाके यह कन्ट्रोल होगा , इसलिए मेरा तो यही कहना है कि जितने ज्यादा हो सके टेस्ट किए जाए , ।
धन्यवाद सर ,,।

103700

Lucky kothari 5 years 4 months ago

कोरोना वायरस को रोकने के लिए हमें पूरे पूरे भारत से उन लोगों को छांटना होगा जो कोरोना के मरीज हैं या संदिग्ध है ऐसा काम करने के लिए प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना चाहिए बाकी तो सरकार कोरोनावायरस को रोकने के लिए बहुत बेहतर काम किया है

610

Vikas Singh Baghel 5 years 4 months ago

The bulk movement of the people from their working city or education city to their home town or city is creating a lot of problems from government and might result to community spread of this epidemic disease and hence our priority with the government and the administration should be to minimise this panic specially in Metro cities.
They should me messaged with local media that there should not be any problem in their basic needs i.e. food, water and medicine and minimum wages.

4460

pranav Sharma 5 years 4 months ago

Sir, im the student of Pharmacy last semester our study is as much as similar to MBBS we also had studied all cology .sir me and my friend also want be part to help india to free fro covid19 we can work in co-operation with doctors or we can also do workshops and aware india in different regions in different areas. i have attended 15 conference and enrolled in latest isoper fda confrence i have also studied of SARS outbreak in 2003 ssir plzz call us so we prod to be indian jai bharat

4460

pranav Sharma 5 years 4 months ago

i request my govt
that i am the student of Pharmacy laste semester i have enough knowledge to share with people and i have read article of corona and also about SARS outbreak 2003 i want to be volunteer and be a part of helping desk want to contribute for the public sir plzz for humanity allow us so we can go door to door and give knowledge to people about corona outbreak because peoples are not lestening to police give me allowance we and my friends are our team is ready