You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
6500

Ishita Maheshwari 5 years 4 months ago

सभी देशवासियों से निवेदन करती हूं कि आज भारत ही नहीं पूरा विश्व एक भयानक महामारी से गुजर रहा है आज अपना भारत देश भी 21 दिन के लिए लाक डाउन है इस समय का आप सभी लोग सदुपयोग करें एवं अपने प्रभु का स्मरण करें हमारा इतिहास गवाह है कि हमारा भारत देश कई आपदाओं से अभी तक बचता रहे और अभी भी बचेगा ऐसा
मेरा विश्वास है कम से कम घर के तीन सदस्य 15 मिनट का समय दे मुझे विश्वास है कि आप के 15 मिनट हमारे देश के इस महामारी को खत्म कर देगा मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप सभी लोग ओम नमः शिवाय की पांच माला करे।

220

pradeep kumar jaiswal_3 5 years 4 months ago

लोंकडाउन के कारन बाज़ार बंद होने से आम जनता को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मुख्यमंत्री जी से निवेदन है की सभी प्राइवेट स्कूल की तीन माह की फीस माफ़ किये जाने के आदेश जारी करने की कृपा करे जिससे मिडिल क्लास लोगो पर कुछ आर्थिक बोझ कम होगा

420

Amit kourav 5 years 4 months ago

सभी लोग मिलकर इसके खिलाफ काम करे अनुमति लेकर हर एक मोहल्ले में रह कर जरूरत मंद लोगो की मदद करे जिससे वह घरों से ना निकले

910

yogesh Bhargava 5 years 4 months ago

माननीय प्रधानमंत्रीजी वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी के फैलने पर दैनिक जरूरत का सामान यथा दूध्,फल,सब्‍जी, किराने का सामान फैरी लगाकर बैचने वालो को प्राथमिकता एवं स्‍वतंत्रता प्रदान की जायेगा इससे फैरी लगाने वालो की सीमा निधार्रित कर 01 मोहल्‍ले में अधिकतम 02 फैरी वालो को मौका ि‍दिया जावे इससे सोशल डिस्‍टेंशन का आसानी पालन हो पायेगा और आमजन को आसानी से दैनिक जरूरत का सामान भी मिल पायेगा

240

Er. Pankaj Patidar 5 years 4 months ago

प्राइवेट स्कूलों,कॉलेज,कोचिंग संस्थान और अन्य प्राइवेट शैक्षणिक सस्थानों की फीस ही माफ करने की पहल करे।
"वो गरीब जो फीस दिन दिहाड़ी और प्राइवेट नौकरी करके भरते थे,वो अब इनकी फीस कैसे दे पाएंगे?

910

yogesh Bhargava 5 years 4 months ago

माननीय प्रधानमंत्रीजी आयुष पैथी के डाक्‍टर ऐलोपैि‍थिक चिकित्‍सा को चोरी छिपे करते है और वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी के फैलने पर उक्‍त आयुष चिकित्‍सको को इलाज करने हेतु वैधानिक मान्‍यता प्रदान की जावेा

910

yogesh Bhargava 5 years 4 months ago

माननीय प्रधानमंत्रीजी कोरोना वाइरस हेतु आइसोलेशन रूम के रूप में शासकीय खाली पडेे भवन, वह नवीन भवन जिनका लोकापर्ण नहीं हुआ है ; नवीन खाली मकानो का उपयोग किया जा सकता हैा

3310

Anurag 5 years 4 months ago

sir aak poor log jinka koi kasoor nahi. ager aap log time rahte airport or dusri country ko lockdown karte na ki india ko. per nahi aap logo ko to Economy ki padi thi NRI Investor ki padi the aaj wo log COVID 19 fala diye. sare politician apne AC cabin se VIDEO confrence ker rahe hai kya koi kisi gareeb ke ghar gaya khana puchne ko. aap gaye kya Mr. Soniya Gandi gai o garibo ka masiha bolte hai. sir ab sare politicen, ambani, birla, actor sab ko samne a k logo se COVID 19 k liye donate karna chy