You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found

Dharmendra 5 years 8 months ago

आदरणीय प्रधानमंत्रीजी,
इस संदेश के साथ संलग्न PDF File मे कोरोना महामारी से जारी जंग जीतने हेतु कारगर उपाययोजना को लागू करने के सुझाव मैने लिखे है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि, आप जल्द से जल्द सही निर्णय कर हमारे स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त २०२० के शुभ अवसर पर केवल हमारा भारत देश ही नही बल्र्कि, संपूर्ण विश्व को कोरोना मुक्त कर 'विश्वामित्र' बनेंगे।

धन्यवाद। DHARMENDRA SOLANKI

Prasad Dharangaonkar 5 years 8 months ago

आदरणीय प्रधानमंत्रीजी,
इस संदेश के साथ संलग्न PDF File मे कोरोना महामारी से जारी जंग जीतने हेतु कारगर उपाययोजना को लागू करने के सुझाव मैने लिखे है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि, आप जल्द से जल्द सही निर्णय कर हमारे स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त २०२० के शुभ अवसर पर केवल हमारा भारत देश ही नही बल्र्कि, संपूर्ण विश्व को कोरोना मुक्त कर 'विश्वामित्र' बनेंगे।

धन्यवाद।

प्रसाद धरणगांवकर
३०, बैंक कालोनी,
अन्नपूर्णा रोड, इंदोर, - ४५२००९
मध्यप्रदेश
मोबाईल- ९७५५३२६५३०, ७९८७५९०८०६
thevishwamitra@gmail.com

Ram krishna kushwaha 5 years 8 months ago

(N.R.S.)ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात अपनी निःशुल्क सेवा दे रही है।
N.R.S. को भी इसमें जोड़ा जाए।

Vatsala Tiwari 5 years 8 months ago

BEING FROM THE FIELD OF NUTRITON I WANTED TO SAY THAT PEOPLE SHOULD INCREASE THE INTAKE OF THE FOODS THAT INCREASE THE IMMUNITY WITHIN THE BODY AND GOVERNMENT SHOULD START TO TELECAST SUCH CLIPS IN THE TV AND MOBILES TOO.