You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found

Ram krishna kushwaha 5 years 8 months ago

सर हम ग्राम/नगर रक्षा समिति के लड़के भी दिन-रात कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है।पुलिस के चेक पोस्ट और रात्री गस्त में पुलिस से ज्यादा N.R.S. के जवान लगे हुए है। """"सबसे बड़ी बात हमे ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोई सहायता नही मिलती जैसे:- न किसी प्रकार का कोई मानदेय , न खाने के पैकिट, न आने जाने के लिए पेट्रोल हमारी तरफ से बिल्कुल निःशुल्क सेवा दी जा रही है""""" अकेले चाचौड़ा थाने में ही 76 N.R.S. के जबान है जिनमे से 40 से 50 ज़बान रोज पूरी ईमानदारी से अपनी डयूटी कर रहे है।

Ankur Srivastava 5 years 8 months ago

We have to inform our labourers and poor people to be patient.
What i identify that we all are jobless and dont have much to do.
As most of labourer are working for 8 to 10 hours per day and sitting idle was tough on them. If we can provide some work to them... Like 2 to 4 hours of work.also they can help local farmers. grocery shops to deliver the items.. we have to use them for food preparation and packaging etc..

Hindiblognet 5 years 8 months ago

कोरोनावायरस से अगर बचना है तो हम सब को एकजुट मिलकर प्रयास करना पड़ेगा और घर में रहना पड़ेगा . साथ ही साथ अपने सगे संबंधियों को भी यह बातें बतानी पड़ेगी कि अभी बहुत विपदा की स्थिति है और हम सब संभल कर रहे हैं . हमने अपने वेबसाइट पर कोरोनावायरस पर कहानी डाली है उसे जरूर पढ़ें https://www.hindivibhag.com/

IMRAN QURESHI 5 years 8 months ago

आदरणीय महोदय,
कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3 मई तक लॉक डाउन के बाद ग्रीन और येलो जोन में यदि हम दुकानों को कैटेगरी वाइज खोले तो सोशल डिस्टेंस की परेशानी नही होगी।
मतलब
1. 9 से 12 बजे तक किराना और दूध और सब्जी।
2. 12 से 3 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक और अन्य।
3. 3 से 6 बजे तक ऑनलाइन और कंप्यूटर , मोबाइल शॉप
खोले तो ज्यादा परेशानी नही होगी और सोशल डिस्टेंस का पालन भी होता रहेगा। ये मेरी अपनी राय है बाकी आप मुझसे ज्यादा समझदार है।

Divas Gupta 5 years 8 months ago

STAY HOME , STAY SAFE.

BE ALERT ,BE CAREFUL.
WASHED YOUR HANDS FOR 20 SECONDS.
STAY AWAY FROM THE CROWD
DON'T SHAKE HAND FROM ANYONE

TALK TO EACH OTHER AWAY FROM
STAYED 2 METERS FROM EACH OTHRER
DO NOT GET IN TOUCH WITH SICK PERSON

DIVAS GUPTA
EMAIL ID - divasguptadada1@gmail.com
address -naiguwan khas block prithvipur dist. niwari
MOB. 6388208318
COVID-19 CORONA GO@ CORONA GO#

narendarpachori 5 years 8 months ago

2मीटर की दुरी सबसे जरूरी हात को साबुन से बारबार धुए मास्क पहने लिफ्ट गेट को चुकर साबुन से हात धोए

Harshvardhan Jain 5 years 8 months ago

Started work on herbal extract which is really help full to fight Covid19 & all other desastourus frases.All precious content used making concentrate "Kada"in huge quantity in India.All Make in India also able to export.

Harshvardhan Jain 5 years 8 months ago

Will try to make immunity boosters herbal extracts and body oils for external use.we had some solutions will help to boost their immunity to fight against all disastrous deases.At a vary reasonable price.Can distribute to all during open market to fight such frases.