You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
24460

Laxmi Yadav 5 years 3 months ago

जहां उम्मीद है वहीं जीवन है-
समय और परिस्थितियां हमेशा एक जैसी नहीं होती है। मास्क पहनना खुद की रक्षा से ज्यादा दूसरों की सुरक्षा और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है। इसे जीतना है तो हर नियम का पालन करना ही पड़ेगा।

यह कुछ पंक्तियां हैं-
...लॉक डाउन हैलॉक डाउन है।,घर में रहकर समय गुजारें, हाटें बंद बाजारें बंद,सन्नाटे में शहर व टाउन हैं,...मंदिर, मस्जिद, चर्च न जाएं, कहीं नहीं चौपाल लगाएं...लॉक डाउन है, लॉक डाउन है।
... हम सब साथ हैं।...
Nasrullaganj
जिला- सीहोर।

2470

Baljit sarin 5 years 3 months ago

Yes Definately, Saath milker...aur dooro banaker... Seems justified....It is very important to be more adopted to the unwelcomed environment existing today affecting humans in large extend. It's very important for us being citizens of Young India to realize and recognise the efforts made by our Government, our Health care providers, our Brigadiers on front, our Police who without even thinking of night or day is in ultimate oath to eradicate this epidemic virus.We as an alert citizen should win.

9120

Mohnish Pandey 5 years 3 months ago

नमस्कार। कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी हैं। यदि कोरोना महामारी से बचाओ करना हैं। तो हमें निम्न कुछ उपाय भी करना
चाहिए:-
1. सामाजिक दूरी का पालन करें।
2. सरकार नियम तोड़ने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
3. सजग,ईमानदार, बुद्धिमान और कर्मठ अधिकारियों की नियुक्ति ही प्रमुख पदों पर हो।
4.सरकार राज्य स्तर पर एक समिति का गठन करे जो सरकार के प्रत्येक कदम पर नजर रखें।
5.कालाबाजारी को रोका जाए।

सारंगपुर, जिला राजगढ़

88760

REENA DUBEY 5 years 3 months ago

Respected sir,
जैसा कि हम देख रहे हैं पूरा विश्व इस कोरोना वायरस से परेशान है, ऐसे मे मेरा एक सुझाव वेरी माइल्ड इलेक्ट्रिक शॉक, जो कि कई बार घरों में भी लगता रहता है।इसे कम से कम उन पोसिटिव मरीजो पर अप्लाई करके देखा जा सकता है जो बहुत क्रिटिकल हैं, वैसे भी रोज मौतें हो रही हैं,।एक चांस लेने में कोई नुकसान नही दिखता,उल्टा अगर ये इलाज काम कर गया तो उसके फायदे हम सभी जानते हैं

88760

REENA DUBEY 5 years 3 months ago

Respected sir
A CORONA VIRUS NAMED AS COVID19 SPREADS LIKE FIRE.WATER QUENCHES FIRE. LIKEWISE AN ELECTRIC SHOCK WILL DESTROY COVID 19. HENCE A CORONA PATIENT MAY BE GIVEN MILD ELECTRIC SHOCK ONE OR TWO TIMES A DAY FOR THREE DAYS. HE MAY BE CURED.NO HARM IN TRIAL.