You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
5800

BHAY SINGH SASTIYA 5 years 3 months ago

सुझाव
1. सरकार द्वारा दिए दिशा-निर्देशो और नियमों का पालन सख्ती से होना चाहिए
2. हर एक गतिविधियों की नियम व दिशा-निर्देश होना चाहिए, जिसको जगह-जगह पर लागू, पोस्टटेड और सख्ती से पालन होना चाहिए, जिसकी जिम्मेदारी सभी को निभाना होगा
3. मास्क, हैंड सैनीटाइजर और साबुन की कीमत कम होना चाहिए, जिसकी कीमत प्रति सेट रखी जाए, जिससे निम्न से निम्न वर्ग के लोग - मास्क, हैंड सैनीटाइजर और साबुन आसानी से इस्तेमाल कर सके
4. साथ ही ये सब नियम व दिशा-निर्देश, प्रोडक्ट आदि सरकार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए

64850

Dr Pramod Patel 5 years 3 months ago

माननीय महोदय बहुत देर हो चुकी है, कोरोना से लड़ने के लिए जो आज फैसले लिए जा रहे है राज्य और जिले की सीमाओं को सील किया जा रहा है ये फैसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिया गया होता सारे एयरपोर्ट और पानी के मार्गो को बंद किया होता तो भारत मे कोरोना का कहर अंदर तक नही फेल सकता था। तब बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक corentine किया जाना था। अब पॉसपोर्ट की सजा बेचारे राशन कार्ड को मिल रही है।

72880

Chandra Narayan Nagar 5 years 3 months ago

40दिन से ऊपर हो गये है।अब स्वविवेक और आत्म नियंत्रण से सामाजिक दूरी का पालन करना हम सभी का काम है। बहुत ही जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाय।घर का एक सदस्य की आना-जाना चाहिए।

2540

Anand kumar chourasiya 5 years 3 months ago

ये पेंटिग मेरी भतीजी द्वारा इस वैश्विक महामारी के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत बनाई गई है।
द्वारा:- तरु दीपकराज श्रीवास्तव

91770

ASHUTOSH MEGH 5 years 3 months ago

कोरोना बीमारी से बचाव हेतु जन जागरूकता अपरिहार्य है इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश का अनुसरण जरूरू है

141340

pranjal dwivedi 5 years 3 months ago

आज से जो छूट लोगो को मिली इस में यह सुनि्चित किया जाय कि जो व्यक्ति जिस जिले में निवासरत है उसको उस जिले की सीमा से बाहर किसी अन्य जिले में जाने की इजाजत तहसीलदार व एसडीएम द्वारा नी दी जानी चाहिए और जीलो की सीमाओं पर छूट ना मिले हम नगर सुरक्षा समिति सदस्य पूर्ण रूप से इस महामारी मर पुलिस प्रशासन का सहयोग कर लोगो को जागरूक कर रहे हम जीतेगे desh jetega

2310

Sajjad Hussain 5 years 3 months ago

Hm sath milkar nischit hi corona virus ko badha rage hain Ap Rewa Ki Traffic Camera Ki Footage Dekhiue Sir Log 1 meter ki Social Distancing to due WO to 1 cm ki social distancing nahi kr rage karan sabhi ko lagta hai corona rewa m hai nahi darne ki kya bat air for log sochte gain jaldi kharido saman kahin lockdown for n badhe

23800

yogendra singh solanki 5 years 3 months ago

आज से जो छूट लोगो को मिली इस में यह सुनि्चित किया जाय कि जो व्यक्ति जिस जिले में निवासरत है उसको उस जिले की सीमा से बाहर किसी अन्य जिले में जाने की इजाजत तहसीलदार व एसडीएम द्वारा नी दी जानी चाहिए और जीलो की सीमाओं पर छूट ना मिले हम नगर सुरक्षा समिति सदस्य पूर्ण रूप से इस महामारी मर पुलिस प्रशासन का सहयोग कर लोगो को जागरूक कर रहे हम जीतेगे