You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found

Anubhav Sharma 5 years 7 months ago

मोहदय मेरा निवेदन है कि लोकडाउन 2 महा
जून और जुलाई तक कर दिया जाना चाहिए और इस 2 महा के लोकेडाउन में पूरी तरह से सकती दिखाई जाए आज भी हम देखते है को उज्जैन इंदौर भोपाल जैसे महानगर जोकि मध्य प्रदेश का शिक्षा और बिज़नेस का स्तंब माना जाता है बाबा महाकाल की पावन भूमि उज्जैन में भी हजारों की भीड़ में भक्त दर्शन हेतु आते है और इस परिस्थिति में यदि लॉकडाउन खोल दिया जाता है तो यह हमारे लिए घातक साबित होगा बेहतर है कि हमें लोकवडाउन 2 महा के लिए और बड़ा ना चाहिए और इस 2 महा मे और सख्ती से पालन करना है

lokesh kumar 5 years 7 months ago

कोरोना महामारी जो पूरे विश्व में फैल चुकी है जिसे साथ मिलकर ही हराया जा सकता है जिसमे सबको सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना ही होगा।
1. अपने घर के आस पास के एरिया को साफ रखे
2. मास्क जरूर पहने और दुसरो को सलाह दे
3. कोरोना से भय ना पनपने दे एक दृढ़ संकल्प बनाये - जीत जायेंगे हम

:-) https://www.bloggingtechamantra.com/

Dipanshu amrate 5 years 7 months ago

आदरणीय महोदय covid 19 से बचाव के लिए सरकार सरकार के लिए मेरा सुझाव है कि सरकार को ऐसी विषम परिस्थिति में lockdown को आगे बढ़ाना चाहिेए और साथ ही सभी लोगो को आवश्यकता की सभी वस्तुएं उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि लोग कम से कम घर से बाहर निकले। साथ ही सभी लोगो को कोरोना वारियर्स को उनके कार्य को करने के लिए उत्साहित करना चाहिए ।

aman kumar bais 5 years 7 months ago

आदरणीय महोदय COVID-19 से बचाव के लिए सरकार के लिए सुझाव है कि सरकार को जनगणना 2021 को चालू करने चाहिए, जनगणना में सामान्य सवालों के साथ-साथ सर्वेकर्ता को covid-19 की टेस्टिंग किट भी दिए जाएं ताकि घर-घर में हर व्यक्ति की जांच सुनिश्चित हो सके और संक्रमितों की वास्तविक संख्या पता लग सके किन्तु इसके लिए लॉक डाउन को पुनः सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।

sandeep 5 years 7 months ago

1. सामाजिक दूरी का पालन करें।
2. सरकार नियम तोड़ने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
3. सजग,ईमानदार, बुद्धिमान और कर्मठ अधिकारियों की नियुक्ति ही प्रमुख पदों पर हो।

https://www.theshillongteer.com/

Hindi me kaise 5 years 7 months ago

आदरणीय महोदय,
फिर से लड़ाई के लिए सबसे अच्छा विचार और सुझाव निम्नलिखित हैंcovid'19-कोरोनावायरस-
1)यद्यपि आवश्यक है,सामाजिक अलगाव अकेला हो सकता है।
पाठ,फोन कॉल, ईमेल या,यदि आवश्यक हो, तो व्यक्ति (उचित सुरक्षा उपाय) में,खासकर यदि वे अकेले रहते हैं।
2)विकल्प के साथ गले लगाने और हैंडशेक की जगह सरल सामाजिक डिस्टेंसिंग टैसी का उपयोग करें
3)यदि हम सभी फैल को रोकने की पूरी कोशिश करते हैं,तो हम वक्र को समतल कर सकते हैं।
https://www.hindimekaise.com/2020/05/bharat-aur-duniya-ke-sabse-aamir-ad...

Varnekar Akash Vasant 5 years 7 months ago

Respected sir,
The following are the best idea & suggestions for the fight again covid'19-coronavirus:-
1)Although necessary, social isolation can be lonely.
Text, phone call, email or, if needed, in person (taking the proper safety measures),especially if they live alone.
2)Use simple social distancing tacticy like replacing hugs & handshakes with alternatives
3)If we all do our best to stop the spread,we can flatten the curve.

Varnekar Akash Vasant 5 years 7 months ago

माननीय प्रधानमंत्री जी,
सरकार द्वारा दिए दिशा-निर्देशो और नियमों का पालन सख्ती से होना चाहिए
हर एक गतिविधियों की नियम व दिशा-निर्देश होना चाहिए, जिसको जगह-जगह पर लागू, पोस्टटेड और सख्ती से पालन होना चाहिए, जिसकी जिम्मेदारी सभी को निभाना होगा
मास्क, हैंड सैनीटाइजर और साबुन की कीमत कम होना चाहिए, जिसकी कीमत प्रति सेट रखी जाए, जिससे निम्न से निम्न वर्ग के लोग - मास्क, हैंड सैनीटाइजर और साबुन आसानी से इस्तेमाल कर सके
साथ ही ये सब नियम व दिशा-निर्देश, प्रोडक्ट आदि सरकार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए