You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं

Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...

See details Hide details

आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार COVID 19 - कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है; साथ ही उसे हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 काम करेंगी। स्थानीय रूप से इस वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की है, ऐसे में आज हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी सलाह के अनुसार सावधानी बरते और बताए गए सभी नियमों का पालन करे।

एक नागरिक और समुदाय के रूप में, हम चाहते हैं कि आप 5 कामों के द्वारा, हमेशा आवश्यक सावधानी बरतें-

• घर पर रहें।
• नियमित रूप से अपने हाथ धोते रहें।
• छींकते समय हमेशा रुमाल या फिर अपनी बाजू का उपयोग करें।
• बिना हाथ धोए अपने चहरे को छूने से बचें।
• बात करते समय हमेशा एक निश्चित दूरी बनाएं रखें।

हम चाहते हैं कि इस वायरस से लड़ने में आपकी भी भागीदारी हो। हम चाहते हैं कि आप भी इस वायरस से लड़ने के लिए हमें समाधान सुझाएं और इसे समुदाय में आगे फैलने से रोकें। अपने सुझाव के साथ अपने जिले व शहर का नाम लिखना न भूलें।

निश्चित ही हम सभी के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है; लेकिन साथ मिलकर हम यह मुश्किल घड़ी भी पार कर सकते हैं।
सावधानी व बचाव के उपायों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
932 Record(s) Found
140

nandini madliya 3 years 12 months ago

Hello All, As we all know everybody is under lockdown and those who were working in non-IT companies are largely suffering due to this pandemic. My uncle was working in Sales company, he lost his job without any explanation. He also have family, how he will supposed to feed his family after some time. This is my request to MP Govt. To make sure that nobody loses his job just because company is not able to not able to pay them.

27900

Aadya Bharti 3 years 12 months ago

वर्तमान समय में कोरोना समस्या के चलते हमारे प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी का पानी काफी स्वच्छ हो गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि प्रदेश में किसी भी औद्योगिक गतिविधि को चालू करने से पूर्व उनमें फिल्ट्रेशन प्लांट लगवाए जाएं ताकि नर्मदा का पानी लंबे समय के लिए स्वच्छ बना रहे।

260

Arinjay Jain 3 years 12 months ago

Kindly let establishments open for maximum time that can be allowed, so that there is no crowding. Just make the rule that if there is any overcrowding, the particular shop or market needs to close down for few hours. And can reopen if there is no crowding. Apply it to all establishments, either banks, or kiranas, etc.

6000

Abhigna Chavda 3 years 12 months ago

मैं स्वच्छता के उद्देश्य में निवेश करने के लिए तैयार हूं जो लागत प्रभावी है और इस तरह से साइकिल का उपयोग करके दैनिक मजदूरी कार्यकर्ता को आजीविका प्रदान करेगा।
निम्नलिखित उत्पाद का उपयोग आवश्यक वितरण के लिए भी किया जा सकता है जो उत्पादों की सुरक्षित डिलीवरी के साथ-साथ स्वच्छता की गारंटी देता है कि वाहन कहाँ चलता है या माइग्रेट करता है। प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए स्थानीय सरकार से देश को कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए समर्थन की आवश्यकता होगी। वर्तमान में COVID के कारण - 19.

6000

Abhigna Chavda 3 years 12 months ago

I'm ready to invest in sanitation purpose which is cost effective and will provide livelihood to the daily wages worker using bicycle as means.
The following product can also be used for essential delivery which guarantees the safe delivery of the products as well as sanitation where the vehicle moves or migrates.To develop the prototype will be needing the support from local government to fight the tough situation the country is facing currently due to COVID - 19. Hope to get support from gov.

220

shahrukh khan 3 years 12 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी,
मेरे कुछ सुझाव कोरोना से लड़ने में मदद के लिए इस के साथ एक फाइल में साझा किये है कृपया आपको उचित लगे तो आपका हमेशा आभारी रहूँगा धन्यवाद|

220

Arvind Solanki 3 years 12 months ago

Just like antivirus for virus in our computers when we came online, same apne liye bhi scanning honi chahiye poori city wise jaise ki city ek computer ho,
It work in two stage first with antivirus that do internal scanning of full computer and do quarantine for virus and second with firewall that do scanning at door only for virus, if no virus found then only access is allowed to enter into the city, scanning main kitne month lagenge 2 or 3 month mostly but virus free ho jayega har sehar.

580

Ritika Tiwari 3 years 12 months ago

The current amendment in labour laws is a step in right direction to increase economic activities but in that way Right to life (Article 21) and principles of DPSP must not be sacrificed. Make a balance between labour rights and economic development.
Also it's better to focus on cottage industries as being mentioned by PM "self-reliant villages" the vision of Gandhi ki must be implemented in robust manner. It will help to tackle both the economic and migrant workers crisis