रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
साथ मिलकर हम निश्चित ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं
Start Date: 25-03-2020
End Date: 19-05-2020
आज हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती ...
Hide details

Ritika Tiwari 5 years 2 months ago
Respected CM
There are enough policies and measures taken by central govt. It would be better if you could focus on their implementation with robust PDS and proper use of activists and NGOs to implement the current measures and reach out to the vulnerable populations. Please focus on implementation at the ground level.
Also provide quarantine facilities to the migrants as most of the cases in remote areas are increasing because of current migrant crisis.
Mayank Dwivedi 5 years 2 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी
आपको स्कूल कॉलेज की 3 माह की फीस माफ करनी चाहिए। सब पैसे मांगने लगे हैं।
कोरोनावाईर्स को हराने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना आवश्यक है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हु फिटनेस सेंटर्स जल्द से जल्द खोले जाए। वहां पर सोशल दिस्तानसिंग का पालन अवश्य होगा। हम लगातार जिम को सैनेटाइज़ करने के साथ साथ अपने हाथों को भी धोते रहेंगे। सारे नियमो का सख्ती से पालन होगा।
Ravi patwa 5 years 2 months ago
My name is Khushboo Patwa I read in class 11 I like most science
Shubham tiwari 5 years 2 months ago
सरकार से अनुरोध है कि स्कूल कॉलेज कोचिंग सम विषम संख्या के हिसाब से स्टूडेंट्स को बुलाया जाए इस साल का शासन थोड़ा सा लेट कर दिया जाए एक महीना 50/50 का चलन हो कंप्यूटर का स्टाफ घर पर बैठकर काम करें लैब की पढ़ाई अभी बंद हूं मंदिर मस्जिदों में भी लाइन के थ्रू काम हो भीड़ इकट्ठा ना हो तो तब बंद ही रखें और सबसे बड़ी बात प्रवासी मजदूरों कोसभी जिला मुख्यालयों से बसे का इंतजाम करके भेजा जाए सैनिटाइज करके सभी जिलों के मुख्य रास्तों पर एंट्री प्वाइंट पर स्क्रीनिंग इन बैठाई जाए जो स्क्रीन करके ही अंदर जाए
Shubham tiwari 5 years 2 months ago
सबसे पहले माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद की इस मुहिम में आप जनता को जोड़ा गया सरकार सरकार दो या तीन काम कर सकती है पहला तो जब तक रोना के केस मिनिमम50 से कम नहीं हो जाते हैं तब तक प्रदेश में कोई भी मॉल वाह सैलून धार्मिक स्थल और किसी प्रकार का ऑडिटोरियम फंक्शन ना हो दूसरी चीज अगर स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई डिस्ट्रिक्ट होती है तो हम odd even करके स्कूल कॉलेज चालू कर सकते हैं जुलाई एंड तक और सबसे बड़ी बात की han district starting point mein चारों तरफ स्क्रीनिंग टीम बैठी हो हर व्यक्ति के स्क्री
Manoj Harma 5 years 2 months ago
महोदय,
ये हमारी बहुत बड़ी विडम्बना है कि हम अपने परिवेश भ्रष्टाचार के आवरण से नहीं बचा सकते है । आज जब हम महामारी के दंश को झेल रहे है एवं स्वदेशी वस्तुओ को अपनाने कि बात कह रहे है तो हमे अपनी उत्पादन क्षमता को भी देखना चाहिए, क्या हम विदेशी वस्तुओ से सस्ती एवं तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादन कर सकते है । हमे नई उद्योगिक इकाइयो को ग्रामीण क्षेत्र मे स्थापित करना होगा । सभी का विकास हो इस हेतु से एक कार्ययोजना मे आपको संलग्न कर प्रस्तुत कर रहा हु । जो विकास मे सहायक सिद्ध होगी । सादर मनोज हारमा
Amit sondiya 5 years 2 months ago
sir chote buisness or ..school and coaching open honi chahiye
Pankaj Sharma 5 years 2 months ago
सर अभी 31 मई तक देश में लॉकडाउन में बिल्कुल भी छूट नहीं दी जानी चाहिए खासकर सभी तरह का सार्वजनिक परिवहन (रेल-सड़क-हवाई) बिल्कुल बंद रहे साथ ही हेयर कट की दुकानें, स्पा-ब्यूटी पार्लर, होटल-रेस्टोरेंट-ढाबे, शराब की दुकानें, गुटखा-पान-तंबाकू की दुकानें आदि बिल्कुल बंद रहें 31 मई के बाद 30 जून तक लॉकडाउन-5 और 6 में कुछ छूटें दी जा सकती हैं पर अभी 31 मई तक तो बिल्कुल भी छूट उपरोक्त चीजों में नहीं दी जानी चाहिए नहीं तो हमारी अब तक की सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी इसलिये 31 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए
Harsha wadhwani 5 years 2 months ago
There lots of hovt schools and collefes are emty arrange them for people who are living in slums as they can be save there penalise those who just came out for sake of wandering without any reason bring back all people of m.p. in there home
Harsha wadhwani 5 years 2 months ago
Givevtraining to all private doctors and staff whatever there area of specialisation is arrange ppe for them and send them for checking of covid home to home as staff is going for polio and population calculation also make amdatory gloves and mask for all thela wala and kirana wala also make sure no more than two people wull be gather at thela and milk shops and make compulsory testing for those who have influenz symptoms make arrangement of social distancing for people wgo are living in slums