रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
महिला सुरक्षा और हम सब - चर्चा
Start Date: 03-02-2018
End Date: 03-04-2018
महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में ...
Hide details









Ravindra Dubey 7 years 9 months ago
माननीय मुख्यमंत्रीजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेरा महत्वपूर्ण सुझाब है-
यदि शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर घूमने/निकलने पर कानूनी पावंदी लगा देंगे तो महिलाएं तो सुरक्षित होंगी ही, सड़क दुर्घटनाओं में भी बहुत कमी आएगी। आंशिक शराबबंदी भी लागू हो जाएगी।
Kunvar veer pratap 7 years 9 months ago
सुख का दाता, सबका साथी ,
शुभ का यह संदेश है संविदा कर्मचारियों को धोखा देता ''मेरा यह मध्य प्रदेश है'' (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जनहित में जारी)
निवेदक ग्राम रोजगार सहायक
Abhishek 7 years 9 months ago
सर्वप्रथम महिलाओं को इस बात से अवगत कराना होगा कि सरकार द्वारा उनके लिए किन किन प्रकार के कार्यो को किया गया है या किन अभियानो का गठन किया गया है 70% महिलाओ को यह नही मालूम है कि उनके लिए सरकार क्या क्या कर रही है उन्हें इस बात से अवगत कराना चाहिए तथा सहायता किस-किस तरह से मिल सकती है यह भी बताना चाहिए इसके उपरांत सभी विद्यालय तथा महाविद्यालय में महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान को चलाना चाहिए जब तक महिलाओं को जागरूकता नही मिलेगी तो वह आपके द्वारा उन
Rohit pandey_29 7 years 9 months ago
My All suggestion in PDF FILE please check Before Take Any New Decision
Thanku
PRAVEEN JAIN_16 7 years 9 months ago
मेरे अनुसार अगर देश से करप्शन ख़तम करना है तो..सरकार को एक पालिसी लाना चाहिए...वीडियो,और पिक भेजो और इनाम पाओ पालिसी...इसका मतलब है की देश में कोई भी करप्शन फैलाये उसकी वीडियो बनाओ या फोटो क्लिक करके CM हेल्पलाइन के whats app न. जो सरकार जारी करे उसपे भेज दो..फिर सरकार की जिम्मेदारी है की उस वीडियो बनाने वाले इंसान को इनाम देकर उस corrupt इंसान को सजा दे.फिर सायद इस देश से करप्शन कुछ कम हो जाये..ऐसा नियम लागु करने से देश के नागरिको के मन में विश्वास बढेगा.अगर मेरा सुझाव अच्छा लगा तो सरकार तक भेजे
PRAVEEN JAIN_16 7 years 9 months ago
महिलाओ को सेल्फ डिफेन्स सिखाना चाहिए, सेल्फ डिफेन्स को स्कूल और कॉलेज में अनिवार्य कर देना चाहिए..महिलाओ के हित के लिए स्पेशल प्रोग्राम करके महिलाओ के मन में आत्मविश्वास बढाना चाहिए..इसके लिए समाज और सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.. देश के प्रत्येक नागरिक को महिलाओ के प्रति सम्मान होना चाहिए..पॉलिटिक्स पार्टी जगह जगह पे बड़े बड़े फ्लेक्स में तो अपनी पार्टी की पब्लिसिटी तो बहुत करते है कभी समाज की महिलाओ के सम्मान बढाने के लिए भी कुछ अलग करना चाहिए..महिला है तो हम सब है!!!!
Ankit Kumar 7 years 9 months ago
ये जिम्मेदारी शिक्षकों को दी जाए संस्कार विद्यालय से ही आते है महिलाओं के सम्मान से संबंधित पाठ हर कक्षा के सिलेबस में जोड़े जाएं और शिक्षकों को दंड देने का अधिकार भी दिया जाए अगर बचपन मे नींव अछि होगी तो सब अपने आप ही ठीक होगा
Amit Sengar 7 years 9 months ago
Very Basic Thing : Request all the parents to teach there child(boy) for girl/women respect since during there childhood as they gave respects to there sisters/mother.
Just like parents teach there child for praying god and respecting elders. Also such guidance need to be provide at school and college levels for respecting womens(some sort of prayer like thing in schools). There should be some ombuds sort of thing should be available in govt school and colleges as well.
vijayraj singh patel 7 years 9 months ago
आत्मरक्षा कॊ बढ़ावा देना चाहिए. न सिर्फ करते बल्कि वो सभी चीज जिससे सामने वाले को चकमा दिया जा सके ट्रेनिंग का हिस्सा होना चाहिए.इस ट्रेनिंग के ग्रेड स्कूल/कॉलेज के मार्कशीट में जुडी होनी चाहिए.किसी भी चीज में सबसे जरुरी जागरुक्ता है. महिला अधिकारियो को स्कूल/कॉलेज/ऑफिस में जाकर बालिकाओ को मानसिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करे क्योंकि मन के हारे हार है मन के जीते जीत.
ram kasture 7 years 9 months ago
सहकारी बेंको को कम्पुटीकरण पूर्ण नही हुआ है इस कारण किसानो को राशी के आहरण या जमा करने के लिए दूर अंचल से आना पड़ता है निवेदन है कि जैसी आपकी निति है इन सहकारी बेंको को राष्ट्रीयकृत बेंको जैसा नेट से जोड़ा जाये ताकि बड़ी राशी आहरण के साथ कोई दुर्घटना न हो सके