You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

महिला सुरक्षा और हम सब - चर्चा

Start Date: 03-02-2018
End Date: 03-04-2018

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में ...

See details Hide details

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में चर्चा जारी है। मध्यप्रदेश शासन इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। पुलिस प्रशासन अपने जमीनी अधिकारीयों की तैनाती और नवाचारों से इस विषय पर गंभीर प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रमुख प्रयास निम्न हैं -

महिला डेस्क - हर थाने में एक महिला डेस्क जहाँ महिलाओं की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है।
महिला हेल्पलाइन - महिला हेल्प लाइन 1090 पर महिलाओं को निडर होकर कॉल करने की सुविधा
सोशल मीडिया - महिला अपराध शाखा के फेसबुक पेज, ट्विटर हेंडल और मैत्री एप में लोकेशन दर्शाने की सुविधा।
निर्भया पेट्रोलिंग - प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टल, पार्क, मार्केट क्षेत्र के पास महिला पुलिस की पेट्रोलिंग।
महिला थाना - प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, जबलपुर, रीवा, रतलाम और कटनी में महिला थाना।
सेल्फ डिफेंस ट्रैनिंग - इस प्रशिक्षण के अंतर्गत स्कूल-कॉलेज में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
जनसंवाद शिविर - महिला सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता और जानकारी देने के साथ समस्या समाधान के लिए स्कूल-कॉलेजों में शिविरों का आयोजन।
फास्ट ट्रेक कोर्ट - महिलाओं पर अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए सभी 51 जिलों में फास्ट ट्रेक कोर्ट।
परिवार परामर्श केंद्र - घरेलू हिंसा और पारिवारिक विघटन रोकने के लिए प्रदेश में परामर्श केंद्रों की स्थापना।
MPeCop मोबाइल एप - मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 100 को SMS पहुंच जायेगा
मैत्री एप - विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए; मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 1090 को कॉल पहुँच जायेगा।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जहाँ एक ओर पुलिस और प्रशासन की सतर्कता आवश्यक है वहीँ दूसरी ओर घर, परिवार, मोहल्ला, शहर और पूरे समाज को भी उतना ही जिम्मेदार और संवेदनशील होने की आवश्यकता है. आपके विचार और सुझाव प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विमर्श को और प्रभावी बनाने में योगदान देंगे. प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और प्रयासों पर आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव/विचार देकर इस विमर्श में भागीदार बनें.

All Comments
Reset
147 Record(s) Found

ram kasture 7 years 9 months ago

जैतपुर खुर्द छिन्द्वारा जिले के मोहखेड़ तहसील और ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत एक छोटा सा गाव यहाँ के निवासी पुर्णतः खेती पर निर्भर है इस गाव को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बिसापुर जाने वाली सड़क से जो गाव से आधा किलोमीटर दुरी है जोड़ा गया है यह सड़क मुख्य सड़क नागपुर छिन्द्वारा हाईवे से लगभग 1.5 किलोमीटर दुरी पर है यदि गाव का कोई किसान बीमार पड जाता है तब उसे नागपुर रोड तक लाने के लिए 20-25 मिनिट लगते है इसमें उसकी जान भी जा सकती है निवेदन है कि इस गाव को सीधे मुख्य सड़क से जोड़ा जाए

ram kasture 7 years 9 months ago

पटवारी माह में एक बार उसके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले गाव में माह में कम से कम एक बार दौरा करने के निर्देश देने से किसान उसे लगने वाले सारे दस्तावेज उससे प्राप्त कर सकते है वर्तमान में किसान अपने काम के लिए पटवारी को खोजते है

ram kasture 7 years 9 months ago

किसानो को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड ) के लिए बंधक चढाने का दायित्व बेंको का है किन्तु बेंक यह जवाबदारी किसानो को देते है जिस पर किसानो को राशि खर्च करना पड़ता है. बेंको को निर्देश दे कि एक बार बंधक का पत्र तहसीलदार को जारी करने के बाद खसरे में बंधक चढाने का दायित्व तहसीलदार का है. पत्र जारी होने के बाद किसानो को kcc की स्वीकृत की जाए.

ram kasture 7 years 9 months ago

किसानो को खसरा नक्शा लेने के तहसील जाना पड़ता है. आपने मप्र भू अभिलेख की साईट बनायीं है इस साईट में प्रदेश के सभी खेतो के खसरे नक़्शे उपलब्ध है. इसी साईट से डाउन लोड किये खसरे नक़्शे को मान्यता नहीं है. निवेदन है कि इस साईट से प्रिंट कराये गए खसरे नक़्शे को मान्यता दे किसानो को बड़ी राहत मिलेगी और तहसील में इसकी दुकान बंद हो जाएगी

ram kasture 7 years 9 months ago

छिन्द्वारा जिले के मोहखेड़ तहसील और ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत एक छोटा ग्राम जैतपुर खुर्द है इस ग्राम को हाईवे से जोड़ने केलिए रेलवे से सड़क बनायीं गयी है इस सड़क को इस गाव तक जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत के पास पैसे नहीं है. प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन से अनुरोध किया गया है. कृपया इस सड़क को बनाने के लिए ग्राम पंचायत को राशी देने का निवेदन है

badan singh solanki 7 years 9 months ago

aaj ke crime dekh kar to yehi lagta h ki mahila surakchha bhi ek bahut badi chunoti h bcoz samaj ki thinking hi badal gai h.aaj ke jamane me buddha ho ya bacha sabhi kisi bhi ladki ko buri tarah takte h jis se wo apne aapko asurikshhit mehsus karti h . mai govt. se yehi request karta hu ki ladkiyo ko school se hi is kabil banaya jaye taki unka self confidence bad jaye or wo aise logo se aankh se aankh milakar dati rahe or jarurat padne par karara jabab bhi de sake

Ruby garg 7 years 9 months ago

Sir hum mahila patwario ka transfer ker dijiye taki hum apney pariwar k sath khush rhe or apna kam bhi chey se kre pichley do sal se hum log transfer k liye presan ho rhe h. Mamaji plz bhanjiyo ki pukar sun lijeye kuch to kijiye hmare liye

Sumit Yadav 7 years 9 months ago

Act on my complaint and let me keep supporting my school and village.
Complaint is in support of School girls and local ladies.
Existing wine shop has to be relocated b'coz
It is in residential area and
It is on the way to Girls higher sec. school.
Village-Shivpur Teh-Seoni Malwa, PIN-461225
I am ex. student of this school (Qualif-M.Tech Electrical), currently working in Oman since last 9 years. I am supporting my school and village since last 12 years in different ways including finance.