You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

महिला सुरक्षा और हम सब - चर्चा

Start Date: 03-02-2018
End Date: 03-04-2018

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में ...

See details Hide details

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में चर्चा जारी है। मध्यप्रदेश शासन इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। पुलिस प्रशासन अपने जमीनी अधिकारीयों की तैनाती और नवाचारों से इस विषय पर गंभीर प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रमुख प्रयास निम्न हैं -

महिला डेस्क - हर थाने में एक महिला डेस्क जहाँ महिलाओं की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है।
महिला हेल्पलाइन - महिला हेल्प लाइन 1090 पर महिलाओं को निडर होकर कॉल करने की सुविधा
सोशल मीडिया - महिला अपराध शाखा के फेसबुक पेज, ट्विटर हेंडल और मैत्री एप में लोकेशन दर्शाने की सुविधा।
निर्भया पेट्रोलिंग - प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टल, पार्क, मार्केट क्षेत्र के पास महिला पुलिस की पेट्रोलिंग।
महिला थाना - प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, जबलपुर, रीवा, रतलाम और कटनी में महिला थाना।
सेल्फ डिफेंस ट्रैनिंग - इस प्रशिक्षण के अंतर्गत स्कूल-कॉलेज में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।
जनसंवाद शिविर - महिला सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता और जानकारी देने के साथ समस्या समाधान के लिए स्कूल-कॉलेजों में शिविरों का आयोजन।
फास्ट ट्रेक कोर्ट - महिलाओं पर अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए सभी 51 जिलों में फास्ट ट्रेक कोर्ट।
परिवार परामर्श केंद्र - घरेलू हिंसा और पारिवारिक विघटन रोकने के लिए प्रदेश में परामर्श केंद्रों की स्थापना।
MPeCop मोबाइल एप - मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 100 को SMS पहुंच जायेगा
मैत्री एप - विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए; मुसीबत के समय इस एप से 5 परिजनों एवं डायल 1090 को कॉल पहुँच जायेगा।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जहाँ एक ओर पुलिस और प्रशासन की सतर्कता आवश्यक है वहीँ दूसरी ओर घर, परिवार, मोहल्ला, शहर और पूरे समाज को भी उतना ही जिम्मेदार और संवेदनशील होने की आवश्यकता है. आपके विचार और सुझाव प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विमर्श को और प्रभावी बनाने में योगदान देंगे. प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और प्रयासों पर आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव/विचार देकर इस विमर्श में भागीदार बनें.

All Comments
Reset
147 Record(s) Found

Ravindra Kumrawat 7 years 8 months ago

निमाड़ का गणगौर महोत्सव जिसका पहली बार लाइव चल रहा है
निमाड़ की गणगौर उत्सव से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है यह पर्व हर साल हिन्दू चैत्र मास की तीज से शुरू हो कर यह पंचमी तक चलता है यह तीन दिन का पर्व किसान नये वर्ष के रूप में मनाते है और इसके साथ ही रबी की फसल की कटाई की शुरुआत भी होती है किसान भाई अपनी उपज का पहला भोग गणगौर माता को चढ़ाते है इसके साथ ही यह महिलाओं के शशक्तिकरण को भी बढ़ावा देता है इस पर्व में हर घर की महिलाएं श्रंगार करके घर के बाहर बड़ी उत्साह के साथ मानते है

neeraj 7 years 8 months ago

महिलाए के लिए ये एप्प बहुत ही उपयोगी है किसी भी आपातकालीन स्थिति मे sos बटन पर क्लिक करके अपने 4 परिजनो को सूचित कर सकती है साथ ही 100 डायल को भी एक मेसेज जाता है और 100 डायल से तत्काल ही फोन आता है पूछा जाता है आप किस आपातकालीन स्थिति मे है अपने मोबाइल के play store मे जा कर mp ecop टाईप करे app install करे
बाद मे बताए गए फील्ड्स भर कर registration कर सभी बताई गई सुविधाओ का लाभ ले सकते है | इस लिंक से आप इस एप्लिकेशन को install कर सकते है https://play.google.com/store/apps/de...

Girish Kumar Billore 7 years 8 months ago

मान्यवर
महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को रोकने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण के लिए बालभवन जबलपुर द्वारा 30 दिवसीय शौर्या शक्ति कराते प्रशिक्षण विभिन्न महाविद्यालयों में चलाया गया है. अब तक 1800 बालिकाएं प्रशिक्षित की जा चुकीं हैं. अनुमति हो तो इस सफल प्रयोग पर विस्तृत रिपोर्ट भेज सकता हूँ.
गिरीश बिल्लोरे

Rohit Hardiya 7 years 9 months ago

kuchh samay purv indore k ek mall me ek bachchi ke sat rap jaisi ghatna hona bada krur ghatna h vaha par itne camera hone k bavjood itni gandi gatna kaise ho gai sarkar k itne prayatno k bavjud aisi gatna kyo ho rahi h polis ko pur mol me camera patroling karna chahiye janha lage ki yanha ghatna ghat sakti h use seal ya us jagah thodi si todfod se open kiya jana chaiye pahlibat to yeh h ki mall ya koi b sarvjanik sthan per esi jagah ko talashna or us jagah ko open krna taki koi fir hadsa n ho

VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 7 years 9 months ago

इसके लिए एक निश्चित अंतराल में स्कूल, कॉलेज में मनोवैज्ञानिकों, तर्कशास्त्रियों एवं ज्ञानी जनों को एकठठा कर परिर्चचा आयोजित की जानी चाहिए । विश्व की महान नायिकाओं के चरित्र पर विचार विमर्श हो, आलेख, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कर किशोर युवाओं की मानसिकता को शुद्ध एवं पुष्ट किया जाना चाहिए । पत्रकारों के सहयोग से स्थानीय, क्षेत्रीय घटनाओं के उस पहलु पर भी चर्चा प्रस्तुत ​की जानी चाहिए कि आरोपियों का बाद में क्या हश्र होता है । अगर संभव हो तो दोषियों की आपबीती समक्ष सुनवानी चाहिए ।

VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 7 years 9 months ago

एक ऐसे मोबाईल ऐप का विकास किया जाए जो लड़का अथवा लड़की के कॉल के दौरान चिन्हित गंदे शब्दों के आधार पर उनके मां अथवा पिता के मोबाईल पर एलर्ट भेज सके । साथ ही संदिग्ध कॉल, कॉल अवधि की जानकारी भी माता पिता को उक्त ऐप से मिलती रहे तो वे अनहोनी से सावधान रह सकते हैं । उक्त ऐप में जीपीएस आधारित लोकेशन एलर्ट भी हो जिससे अन्जानी जगह पर जाते ही अभिभावकों को जगह की जानकारी मिल जाए । उक्त वजह से यदि मोबाईल धारक सिम बदलते हैं अथवा जीपीएस आॅफ करते हैं तो उसकी जानकारी भी अभिभावकों को मिले ।

ANITA YADAV 7 years 9 months ago

सही शिक्षा ओर संस्कार कड़क कानून ओर सजा.साथ ही लडकियो को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शायद इस समस्या को कम करे