रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
महिला सुरक्षा और हम सब - चर्चा
Start Date: 03-02-2018
End Date: 03-04-2018
महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में ...
Hide details

PRADEEP KUMAR YADAV 7 years 1 month ago
महिलाओं के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरत है उनका इज़्ज़त जो कुछ प्रतिसत महिलाए अपने घर मे सौचालय न होने से अपने घर से निकलते है। भारत सरकार के द्वारा सौचालय बनवाने के लिए पैसे भी दिये जाते है। लेकिन इस पैसे का सही इस्तेमाल नही हो प रहा।चूँकि लोग अबतक इस बात को ठीक तरह से नही समझ पाए हैं की सच मे उनको सरकार के द्वारा पैसे मिलेंगे।अगर सरकार अपनी काम पर थोड़ा ध्यान बढ़ाये तो सायद ये मसला का समाधान संभव है।
satish mewada 7 years 1 month ago
जब हम छोटे थे घर में मेहमान के साथ कोई बालिका होती थी या स्कुल मोहल्ले में लड़किया होती थी तो हमसे कहा जाता था की ये तुम्हारी छोटी बहन सामान है इस बात पर आज के लोगो को हँसी आएगी किन्तु ये एक नजरिया था जो हमें उस लड़की के प्रति कोई ओर किसी भी प्रकार का विचार आने नहीं देता था I बचपन से ही लड़को में वो संस्कार देना जो उन्हें महिलाओ के प्रति सम्मान करना सिखाये आज इन संस्कारो की अतिआवश्यकता है पोर्न साइड को 100 प्रतिशत बंद करने की आवश्यकता है,जहा रिश्तो की कोई अहमियत नहीं होती ये दिमाग को गलत दिशा देते
kailash porwal 7 years 1 month ago
mahila surksha me sabse jaruri hai uska aatmviswas , dusra sarkar kanun ka saath
Pratibha ahirwar 7 years 1 month ago
महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुनिया भर के बुद्धिजीवियों और सरकारों में चर्चा जारी है। मध्यप्रदेश शासन इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। पुलिस प्रशासन अपने जमीनी अधिकारीयों की तैनाती और नवाचारों से इस विषय पर गंभीर प्रयास कर रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रमुख प्रयास निम्न हैं -
महिला डेस्क- हर थाने में एक महिला डेस्क जहाँ महिलाओं की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है।
महिला हेल्पलाइन - महिला हेल्प लाइन 1090 पर महिलाओं को निडर होकर कॉल करने की सुविधा
सोशल
Sanjay Kumar Sharma 7 years 1 month ago
सभी तरह की गन्दी व पोर्न वेब साइट्स एवं उनको मोबाइल पर रखना, देखना पूर्णतः प्रतिबन्धित होना चाहिए। स्त्री की संम्पत्ति / माल रुपी गैर-भारतीय - मुगलई मानसिकता पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगना चाहिए।
DHARMENDRA RAIKWAR 7 years 1 month ago
महिलाओ की असुरक्षा का सबसे बडा कारण यह कि नशा मुक्त प्रदेश की पहल होना चाहिए और नशा करने वाले व्यक्तियो को कडी सजा देनी चाहिए आत्म-रक्षा के प्रशिक्षण के साथ ही पात्र वयस्क नारी-शक्ति को आत्म-रक्षा हेतु लायसेंसी शस्त्र, पेप्पर स्प्रे भी उपलब्ध कराये जा सकते हैं. सभी मोहोल्लों से पुरुषों को सुरक्षा समिति से जोड़ा जा सकता है. चोर को ही यदि ज़िम्मेदार बना दिया जाये, तो क्राइम करना आसान नहीं होगा. म.प्र. में शराब की सुलभता भी एक प्रमुख वजह है, क्योंकि गुजरात में इस तरह की वारदातें नहीं होती हैं.
Siddharth shende 7 years 1 month ago
हमे महिलाऔ को देखने का नजरीया बदना चाहिये.. ऊनको भी समानता का अधीकार एव हमारे विकास के दोर मे बराबर का मौका मिलना चाहीये.और हमे हमेशा मानवीय व्यवहार करना चाहीये..ताकी वो महिला हो या पुरष सभी ईस समाज के अंग है..
किसी भी तराहा का नस्या हमारे मानव समाज के लिये घातक सिध्द होता है तो नसे करने से बचना चाहीये..और एक दुसर् की मद्दत करनी चाहीये ..तभी हम सब बहोत अच्छा समाज बना पायेगे..
harpreet singh Anand 7 years 1 month ago
www.sawansociety.com
harpreet singh Anand 7 years 1 month ago
women should always given special protection and always help them for their moral boost.
Praveen Sharma 7 years 1 month ago
आत्म-रक्षा के प्रशिक्षण के साथ ही पात्र वयस्क नारी-शक्ति को आत्म-रक्षा हेतु लायसेंसी शस्त्र, पेप्पर स्प्रे भी उपलब्ध कराये जा सकते हैं. सभी मोहोल्लों से पुरुषों को सुरक्षा समिति से जोड़ा जा सकता है. चोर को ही यदि ज़िम्मेदार बना दिया जाये, तो क्राइम करना आसान नहीं होगा. म.प्र. में शराब की सुलभता भी एक प्रमुख वजह है, क्योंकि गुजरात में इस तरह की वारदातें नहीं होती हैं. अब शराबबंदी के बाद से बिहार में भी नियंत्रण आ गया है. नशामुक्त हो प्रदेश, शासन आय के अन्य स्त्रोत खोजे. जुलूस वाला विचार भी उत्तम है