You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

जन्म, मृत्यु, विवाह के पंजीयन और जागरुकता पर सुझावों का आमंत्रण

Start Date: 04-05-2018
End Date: 09-07-2018

जन्म, मृत्यु और विवाह का पंजीयन कराने हेतु नागरिकों का जागरूक होना ...

See details Hide details

जन्म, मृत्यु और विवाह का पंजीयन कराने हेतु नागरिकों का जागरूक होना आवश्यक है। आज के समय में किसी भी कानूनी कार्य के लिए इन पंजीयन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, इसलिये सही समय पर जन्म, मत्यु औऱ विवाह का पंजीयन अवश्य करवायें।

समय पर पंजीयन करवाने से भविष्य में होने वाली परेशानियों से आप निजात पा सकते हैं। जन्म, मृत्यु् एवं विवाह का पंजीकरण सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिये काफी अहम है। पंजीकरण से प्राप्त सूचनाएं शासन के नीति निर्माण में सहायक होती हैं।

शिशु का जन्म, व्यक्ति की मृत्यु औऱ किसी व्यक्ति का विवाह संपूर्ण होने के बाद उसकी सूचना अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका /नगर परिषद/नगर निगम कार्यालय) को देकर जन्म, मृत्यु और विवाह होने का पंजीकरण करवा सकते हैं।

योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जन्म/मृत्यु/विवाह का पंजीयन करवाने हेतु राज्य के नागरिकों से अपील करता है और इस विषय पर जागरूकता हेतु आपके सुझाव औऱ परामर्श आमंत्रित करता है।

जन्म, मृत्यु और विवाह के पंजीयन की अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
52 Record(s) Found

Ramakrishna Lakshmanan 7 years 4 months ago

I suggest that there may be awareness camps held across the state once in a month or once in 15 days about the need to register and acquire these certificates and the benefits of social, economic entitlements that comes with it. Even campaigns
using social, electronic and print medias must be initiated to reach out to masses as much as possible. Awareness campaigns can
also be led by officers/ citizens who may also volunteer to lead the teams or groups involved in campaigns.

sandip ghayal 7 years 4 months ago

यह काम आरोग्य कर्मी और AWW के माध्यम से सबसे अच्छा रहेगा|ईसका रजिस्टर ग्रामसचिव द्वारा रखा जाना चाहिये |तथा गाव का whatsapp गृप बनाकर जन्म मृत्यू और विवाह कि जानकारी से संबंधित व्यकती को पंजयन कराने मे सहाय्यता मिल सकती है|

Deepak Sharma 7 years 4 months ago

जन्‍म प्रमाण पत्र के लिए जागरूकता लाने हेतु प्रत्‍येक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र / विकासखण्‍ड / जिला अस्‍पताल पर पोस्‍टर बेनर लगाए जाने चाहिये। आंगनबाडियों पर भी एक पोस्‍टर किस प्रकार रजिस्‍ट्रेशन कराया जाए उपलबध होना चाहिए।
मृत्‍यु प्रमाण पत्र हेतु श्‍मशान घाट, अस्‍पताल आदि से सूचना जाना चाहिए।
विवाह पंजीयन हेतु शादी के 3 माह तक नि:शुल्‍क किया जाना चाहिए उसके बाद 3 माह तक न्‍यूनतम शुल्‍क तथा 1 साल बाद शुल्‍क की राशि बढ़ा देनी चाहिए।

anshu anand 7 years 4 months ago

अब हमने यह मन में ठाना है। . . . . . . . समाज में सबको जन्म-मृत्यु एवं विवाह के पंजीयन के बारे बताना है और पंजीयन. कराना है। डॉ आनंद कंद गुप्त राजघाट कालोनी दतिया

SHIRISH TIWARI 7 years 4 months ago

मैंने अपना विवाह प्रमाणपत्र ग्राम मनकहरी जिला सतना जो कि हमारा पैतृक निवास स्थान है, के ग्राम सचिव के माध्यम से बनवाया है किंतु पत्नी के आधार में बदलाव हेतु अमान्य कर दिया गया। आज भी अधिकतर प्रमाण पत्र को बनवाने में बहुत जानकारी एवं दस्तावेज मांगे जाते है। वही पासपोर्ट बनवाने की विधि को शिथिल किया गया है जो राष्ट्र नागरिक की पहचान है। कृपया प्रमाणपत्र प्रक्रिया को सरल एवं शिथिल बनाया जा साले जिससे ज्यादा लोग पंजीकृत हो सकें। धन्यवाद।