You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

जन्म, मृत्यु, विवाह के पंजीयन और जागरुकता पर सुझावों का आमंत्रण

Start Date: 04-05-2018
End Date: 09-07-2018

जन्म, मृत्यु और विवाह का पंजीयन कराने हेतु नागरिकों का जागरूक होना ...

See details Hide details

जन्म, मृत्यु और विवाह का पंजीयन कराने हेतु नागरिकों का जागरूक होना आवश्यक है। आज के समय में किसी भी कानूनी कार्य के लिए इन पंजीयन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, इसलिये सही समय पर जन्म, मत्यु औऱ विवाह का पंजीयन अवश्य करवायें।

समय पर पंजीयन करवाने से भविष्य में होने वाली परेशानियों से आप निजात पा सकते हैं। जन्म, मृत्यु् एवं विवाह का पंजीकरण सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिये काफी अहम है। पंजीकरण से प्राप्त सूचनाएं शासन के नीति निर्माण में सहायक होती हैं।

शिशु का जन्म, व्यक्ति की मृत्यु औऱ किसी व्यक्ति का विवाह संपूर्ण होने के बाद उसकी सूचना अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका /नगर परिषद/नगर निगम कार्यालय) को देकर जन्म, मृत्यु और विवाह होने का पंजीकरण करवा सकते हैं।

योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जन्म/मृत्यु/विवाह का पंजीयन करवाने हेतु राज्य के नागरिकों से अपील करता है और इस विषय पर जागरूकता हेतु आपके सुझाव औऱ परामर्श आमंत्रित करता है।

जन्म, मृत्यु और विवाह के पंजीयन की अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
52 Record(s) Found
  •