You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

जन्म, मृत्यु, विवाह के पंजीयन और जागरुकता पर सुझावों का आमंत्रण

Start Date: 04-05-2018
End Date: 09-07-2018

जन्म, मृत्यु और विवाह का पंजीयन कराने हेतु नागरिकों का जागरूक होना ...

See details Hide details

जन्म, मृत्यु और विवाह का पंजीयन कराने हेतु नागरिकों का जागरूक होना आवश्यक है। आज के समय में किसी भी कानूनी कार्य के लिए इन पंजीयन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, इसलिये सही समय पर जन्म, मत्यु औऱ विवाह का पंजीयन अवश्य करवायें।

समय पर पंजीयन करवाने से भविष्य में होने वाली परेशानियों से आप निजात पा सकते हैं। जन्म, मृत्यु् एवं विवाह का पंजीकरण सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिये काफी अहम है। पंजीकरण से प्राप्त सूचनाएं शासन के नीति निर्माण में सहायक होती हैं।

शिशु का जन्म, व्यक्ति की मृत्यु औऱ किसी व्यक्ति का विवाह संपूर्ण होने के बाद उसकी सूचना अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका /नगर परिषद/नगर निगम कार्यालय) को देकर जन्म, मृत्यु और विवाह होने का पंजीकरण करवा सकते हैं।

योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जन्म/मृत्यु/विवाह का पंजीयन करवाने हेतु राज्य के नागरिकों से अपील करता है और इस विषय पर जागरूकता हेतु आपके सुझाव औऱ परामर्श आमंत्रित करता है।

जन्म, मृत्यु और विवाह के पंजीयन की अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
52 Record(s) Found

pankaj sahare 7 years 4 months ago

जिसके बारे में ग्रामीण लोगो को जानकारी नहीं है इससये क्या काम होता है कैसे किया जाता है ऐसी जानकारी नहीं है इन समस्या से निपटने के लिए आप सर्वोप्रथम स्कूलों में एक योग शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक की न्युक्ती पर विचार करिऐ गा!( धन्यवाद )

pankaj sahare 7 years 4 months ago

श्रीमान सबसे बड़ी परेशानी आज के युवा नर-नारी की है जो ऐसी उम्र मेंजागरूक पड़े-लिखे है जिनके सामने जीविका एवं जीवन चलने का रास्ता नहींहै ऐ सबसे बड़ी परेशानी इसका समाधान एक ही है रोजगार या बेरोजगार ऐसी समस्या से मिप्टने के लिए मेरा एक ही सुझाव है महोदय जी आज के (काल) समय की है आज का समय मशीनों कल पुर्जो का है और ऐ समय स्वस्थ रहने का भी है आज की जरूरत योग और कंप्यूटर की है पहले के समय में हर पाठशाला में योग शिक्षक रहता था जो आज के समय में नहीं है जो की अति आवश्य्क है दूसरी समस्या कंप्यूटर से है

Manish Singh 7 years 4 months ago

जन्म,मृत्यु,विवाह के पंजीयन में आधार सबसे जरूरी करे खास कर आय प्रमाण पत्र में माता पिता और आवेदक का आधार नंबर आवश्यक कर देना चाहिए इन सभी का पंजीयन online और offline दोनों तरीकों से होना चाहिए csc जन सेवा केंद्र, लोकवाड़ी केन्द्र, ई मित्र,इत्यादि ई.गवेर्ने्‍स के माध्यम से सभी तक इसके लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करयी जानी चाहिए साथ ही ऐसा आसान और सरल भाषा में मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी कही से कभी भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध हो सके

Ritesh Kumrawat 7 years 4 months ago

इन केंद्रों में पहले से ही लोक सेवा के कुछ काम किये जा राहे है शेष कामो को भी जोड़ देना चाहिए

Ritesh Kumrawat 7 years 4 months ago

जन्म मृत्यु विवाह आदि के पंजीयन तथा जाति प्रमाण पत्र का कार्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्थापित सी. एस.सी. सेंटरों को द्वारा किया जाना चाहिए जिसके लिए आवेदको को लोक सेवा केंद्र पर भीड़ और समय बर्बाद नही करना पड़ेगा यही काम वे अपने ग्राम शहर में संचालित सेंटर से कम समय में करा सकेंगे

Ganeshram Singh Raghuwanshi 7 years 4 months ago

ग्राम पंचायत/नगर पालिका कार्यालय में एक सेक्शन अनिवार्य हो जहाँ सरलता से उपयुक्त दस्तावेज से प्रमाण पत्र बनवाये जा सकें. ग्राम पंचायत एवं शहरी निकायों की सक्रिय भूमिका एवं ईमानदार प्रयास से कोई कठिन कार्य नहीं है.

shivashankar agrahari 7 years 4 months ago

ye sab kam kisi third party ko naa dekar govt ko sidhe online karna chahiye kyuki agar kisi third party ko diya to bhi corruption hoga aur kisi govt officer ko diya to bhi corruption hoga. isliye ye kam online karna chahiye.