You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Song or Poetry Competition

Start Date: 16-06-2021
End Date: 27-06-2021

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव – कविता / गीत प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव – कविता / गीत प्रतियोगिता

“कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं, कोरोना से मुक्ति पाएं”

कोविड महामारी के कारण कई तरह की चुनौतियां जन्म ले चुकी हैं, लेकिन इन चुनौतियों से हमें डरना नहीं है, बल्कि इनका समाधान खोज कर आगे बढ़ना है। हम अपने दैनिक जीवन में किस तरह से एहतिहात रख सकते हैं, इस बारे में जन-जागरुकता के लिए जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

हम प्रदेश के सभी नागरिकों को 'कोरोना से बचाव के गीत या कविता’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। इसके लिए आप अपनी रचनात्मक प्रस्‍तुति कमेन्ट बॉक्स में दर्ज करें।

प्रतियोगिता का विषय : 'कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव'
➥ प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2021, शाम 5:00 बजे तक है।

जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/- एवं 2,000/- के तीन पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• गीत लेखन (हिंदी या अंग्रेजी) की शब्द सीमा : अधिकतम 200 शब्द है।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 50) Approved Submissions (45) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
45 Record(s) Found
55260

OM PRAKASH CHORMA 2 years 10 months ago

आओ आओ आओ आओ
कोरोना का टीका लगवाओ।

अठारह साल से अगर हो ऊपर
जाया ना करो मिला जो अवसर
पहचान का कोई सबूत ले कर
पहुंचो तुरंत टीकाकरण केंद्र पर
टीका लगवाकर सुरक्षित हो जाओ
आओ आओ...

शंका भरम सब छोड़ो भाई
सोंचों समझो जानों सच्चाई
मुफ्त में टीका, लगे ना पाई
बड़े जतन से घड़ी ये आई
अपने मन के डर को भगाओ
आओ आओ...

जिसने भी टीका लगवाया
कोरोना उसका कुछ कर ना पाया
टीका सच है भ्रम है माया
टीका जग में खुशियां लाया
'ओम' कोरोना को मिल के भगाओ
आओ आओ...
-ओमप्रकाश चोरमा

6100

Manpreet Kour 2 years 10 months ago

यह बिल्कुल सत्य है कि कोविड अनुकूल व्यवहार अपना कर कोरोना से मुक्ति पा सकते हैं|
इसी संदर्भ में मेरी 'स्वरचित' कविता प्रस्तुत है, जिसका शीर्षक है-

"संकट को संयम से हरा देंगे". pdf file

Manpreet
manpreet.udr@gmail.com

55260

OM PRAKASH CHORMA 2 years 10 months ago

कोरोना संक्रमण जमीं, हवा, आब में है
खतरा बचपने, बुढ़ापे और शबाब में है।

ढंका चेहरा ही है इन दिनों जिंदगी का सबब
खुला चेहरा तो अभी समझो ख्वाब में है।

सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर आदि तो है ही है
असल सुरक्षा तो वैक्सीन और नकाब में है।
सावधानी ही सुरक्षा है, जान भी चुके है लोग
फिर भी लापरवाही का आलम बेहिसाब में है।

डेल्टा प्लस वैरिएंट दस्तक दे चुका है जनाब
बेताब वो हमारी ओर अब शिताब में है।

'ओम' जागो, वैक्सीन लगवा लो जा कर तुरन्त
कशमकश जीवन और मौत के इंतखाब में है।
- ओमप्रकाश चोरमा

274690

Buddhasen Patel 2 years 10 months ago

श्रीमान नरेंद्र मोदीजी PMO india साउथ ब्लॉक नई दिल्ली Date 08/04/2021
श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी सीएम सर बल्लभ भवन भोपाल एम.पी.
ANIL B.S PATEL 387A Seth MishriLal Nagar DistDewas(M.P)455001 India email : buddhasenpatel@gmail.com Mobile 9009908861/9893555703 MY Website : www.hindislogans.com

274690

Buddhasen Patel 2 years 10 months ago

सब दूर है चर्चा, कोरोना टीका लगाने में नही खर्चा,,
A, शुद्ध ,सुरक्षित, असरदायक।कोवैक्सिन कोविशील्ड Covid 19में लाभदायक।।
B,वैक्सीननेशन सेंटर जाना, सदा मास्क लगाना।शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना।।
C, सब बहनेबाजी चलेगी।कोरोना टीका नही लगाने की नही चलेगी।।
D, "देखो मगर प्यार से ।कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से ।।
ANIL B.S PATEL387A Seth MishriLal Nagar DistDewasM.P455001 India email : buddhasenpatel@gmail.com Mobile 9009908861 / 9893555703

274690

Buddhasen Patel 2 years 10 months ago

1. PMO.पीएमओ इंडिया का संदेश , सबसे कहो ।
शोसल डिस्टेंसिंग में रहो ।।
2. पीएमओ मोदीजी का कहना । शोसल डिस्टेंसिंग में रहना ।।

3.शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए।कोरोना से सुरक्षित रहीए ।।

4. दो गज की दूरी रखिए । कोरोना से बचिए ।।

5. कोरोना से बचना अति आसान।शोसल डिस्टेंसिंग में है कोरोना का समाधान ।।

6. जब कभी कही पड़े जाना।शोसल डिस्टेंसिंग के हद में रहना।।
ANILBSPATEL387SETH MISHRILAL NAGAR DEWASM.P455001
buddhasenpatel@gmail.com mob 9009908861/9893555703