You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Song or Poetry Competition

Start Date: 16-06-2021
End Date: 27-06-2021

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव – कविता / गीत प्रतियोगिता

...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव – कविता / गीत प्रतियोगिता

“कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं, कोरोना से मुक्ति पाएं”

कोविड महामारी के कारण कई तरह की चुनौतियां जन्म ले चुकी हैं, लेकिन इन चुनौतियों से हमें डरना नहीं है, बल्कि इनका समाधान खोज कर आगे बढ़ना है। हम अपने दैनिक जीवन में किस तरह से एहतिहात रख सकते हैं, इस बारे में जन-जागरुकता के लिए जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

हम प्रदेश के सभी नागरिकों को 'कोरोना से बचाव के गीत या कविता’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। इसके लिए आप अपनी रचनात्मक प्रस्‍तुति कमेन्ट बॉक्स में दर्ज करें।

प्रतियोगिता का विषय : 'कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव'
➥ प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2021, शाम 5:00 बजे तक है।

जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/- एवं 2,000/- के तीन पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• गीत लेखन (हिंदी या अंग्रेजी) की शब्द सीमा : अधिकतम 200 शब्द है।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 50) Approved Submissions (45) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
45 Record(s) Found
441730

Antariksh Laxminarayan Joshi 2 years 10 months ago

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और बचाव – कविता / गीत प्रतियोगिता
कविता- करोना :

File: 
55260

OM PRAKASH CHORMA 2 years 10 months ago

खुलने के भ्रम में खुल ना जाना
घर में रहना भूल ना जाना
लापरवाही करने पर तुल ना जाना
कोरोना से कहीं मिलजुल ना जाना
कायदे पालन में करो दया नहीं
क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं।
चाहे कैसी भी हो मज़बूरी
रखो सदा सामाजिक दूरी
वैक्सीनेशन से सुरक्षा पूरी
सावधानी है बहुत जरूरी
मास्क लगाने में कुछ हया नहीं
क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं।
आसपास कोई बीमार दिख जाये
लक्षण पूछे,अस्पताल पहुंचायें
कोरोना की जांच करायें
खुद बचें औरों को भी बचायें
नजरअंदाज करें कोई वाकया नहीं
क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं।

1536070

RAVI KHAVSE 2 years 10 months ago

कोरोना आया घर में रहो।
न निकलो बेवजह बाहर।
वैक्सीन लगाना है जरूरी।
मास्क पहनो हमेशा।

55260

OM PRAKASH CHORMA 2 years 10 months ago

टीकाकरण हो तब ही कहीं जाना
सबसे पहले टीका लगवाना।
अठारह से ऊपर के लोगों सुन लो
टीकाकरण का अवसर चुन लो
मिला मौका व्यर्थ ना गंवाना
सबसे पहले टीका लगवाना।
कृषक,मजदूर,विद्यार्थी या व्यापारी
हर पेशेवर,सेवक निजी या सरकारी
महिला-पुरुष सबको समझाना
सबसे पहले टीका लगवाना।
टीकाकरण तो सुरक्षा चक्र के जैसा
फिर टीकाकरण में भ्रम क्यों?कैसा?
भ्रम त्याग कर आगे आना
सबसे पहले टीका लगवाना।
स्वयं को कोरोना से यदि है बचना
टीकाकरण से भूलकर भी ना बचना
'ओम' घर-घर ये संदेश पहुंचाना
सबसे पहले टीका लगवाना।

54780

Pankaj Rao Gourkhede 2 years 10 months ago

कोरोना की ये जो बीमारी , है बड़ी भारी ।
लेकिन उसको हराना भी सबकी जिम्मेदारी ।।
अब ना कोई डर है ना कोई देर हैं ।
कोरोना का टीका जल्दी से लगवाना ही उद्देश्य है।।
साथ ही रखेंगे हमेशा ध्यान कि दो ग़ज़ दूरी
और मास्क भी है जरूरी ।।