- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Ladli Laxmi Yojana Certificate of Assurance Design Competition
लाड़ली लक्ष्मी योजना आश्वासन प्रमाण पत्र डिजाइन ...

लाड़ली लक्ष्मी योजना आश्वासन प्रमाण पत्र डिजाइन प्रतियोगिता
बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में 01.04.2007 से ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ लागू की गई।
लोकप्रिय लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् हितग्राही बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस आश्वासन प्रमाण पत्र को नये संशोधित स्वरूप में तैयार कराने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा MP MyGov पोर्टल पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें प्रतिभागियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना आश्वासन प्रमाण पत्र को नए डिजाइन के साथ बनना अनिवार्य है।
प्रतियोगिता की नियम और शर्तें:
● आश्वासन प्रमाण पत्र बहुरंगीय हो, इसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना का लोगो एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का फोटो हो।
● प्रमाण पत्र के बैक ग्राउण्ड में मध्यप्रदेश शासन का लोगो रहे।
विभाग द्वारा चयनित विजेता को 21,000/- रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा
अंतिम तिथि - 9 दिसंबर 2022
नोट:
आश्वासन प्रमाण पत्र का पूर्व प्रारूप केंटन्ट/संलग्न इस प्रकार है।
https://mp.mygov.in/sites/default/files/mygov_16696215181147823.pdf
sandeep.kumar@mygov.in 2 months 2 days ago
test
Ankush k 2 months 2 days ago
#mygov