You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Ladli Laxmi Yojana Certificate of Assurance Design Competition

Start Date: 28-11-2022
End Date: 12-12-2022

लाड़ली लक्ष्‍मी योजना आश्‍वासन प्रमाण पत्र डिजाइन ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके


लाड़ली लक्ष्‍मी योजना आश्‍वासन प्रमाण पत्र डिजाइन प्रतियोगिता

बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में 01.04.2007 से ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ लागू की गई।

लोकप्रिय लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत् हितग्राही बालिकाओं को आश्‍वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस आश्‍वासन प्रमाण पत्र को नये संशोधित स्‍वरूप में तैयार कराने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा MP MyGov पोर्टल पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें प्रतिभागियों को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना आश्‍वासन प्रमाण पत्र को नए डिजाइन के साथ बनना अनिवार्य है।

प्रतियोगिता की नियम और शर्तें:

● आश्‍वासन प्रमाण पत्र बहुरंगीय हो, इसमें लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लोगो एवं माननीय मुख्‍यमंत्री जी का फोटो हो।
● प्रमाण पत्र के बैक ग्राउण्‍ड में मध्‍यप्रदेश शासन का लोगो रहे।

विभाग द्वारा चयनित विजेता को 21,000/- रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा

अंतिम तिथि - 9 दिसंबर 2022

नोट:
आश्‍वासन प्रमाण पत्र का पूर्व प्रारूप केंटन्‍ट/संलग्‍न इस प्रकार है।

https://mp.mygov.in/sites/default/files/mygov_16696215181147823.pdf

All Comments
Total Submissions ( 74) Approved Submissions (37) Submissions Under Review (37) Submission Closed.
Reset
37 Record(s) Found
500

Koyalsahu 2 years 4 months ago

लाडली लक्ष्मी योजना लाके मामाजी अपने हम बेटियों को आगे बढ़ने में बहुत मदद की है आपका बहुत बहुत धन्यबाद

File: 
1304760

Mohan Meghwal 2 years 4 months ago

लाड़ली लक्ष्‍मी योजना आश्‍वासन प्रमाण पत्र डिजाइन प्रतियोगिता

File: 
600

AmberSinghal 2 years 4 months ago

I am submitting my Design for Assurance Certificate
For further queries please contact
Name - Amber Singhal
Age - 15 years
Contact - 9893874205
Address - Arjun Nagar Raisen

File: 
1830

Pradum Sharma 2 years 4 months ago

मेरे द्वारा मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली लक्ष्मी योजना के तहत वितरित करने हेतु आश्वासन प्रमाण पत्र की डिजाइन प्रस्तुत की जा रही है।
आशा है ये आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मेरा नाम-प्रदुम शर्मा
मेरा पता-डबरा ग्वालियर मध्यप्रदेश(475110)
मेरा मोबाइल नंबर-7999735038
मेरी जीमेल आईडी-pradumsharma10101999@gmail.com