- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
B-NeST (भोपाल इन्क्यूबेशन सेंटर) के Logo Design प्रतियोगिता में भाग लें
युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए ...

युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्मार्ट सिटी भोपाल में एक इन्क्यूबेशन सेंटर (B-NeST) स्थापित हो रहा है। यह सेंटर न केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि अलग-अलग उद्योगों के लिए एक कुशल कार्यबल विकसित करके उद्योग की ज़रुरत और उनकी मांग के अनुसार, उन्हें शुरूआती सुविधाएं देने के साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।
इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य:
• संभावित उद्यमियों की पहचान कर, उन्हें आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के साथ उनके बिज़नस-प्लान का समर्थन करना।
• प्रक्रियाओं, तकनीकों और उत्पादों के विकास में तकनीकी सहायता प्रदान करना।
• नई खोज एवं अविष्कारों को व्यावसाय में परिवर्तन करने हेतु शोधकर्ताओं एवं उद्यमियों के बीच तालमेल स्थापित करना।
• क्षेत्र के साथ-साथ देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSCDCL) द्वारा B-NeST (इनक्यूबेशन सेंटर) के लिए एक लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्राप्त सबसे श्रेष्ठ प्रविष्टि को 21,000 / - रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 31 मार्च, 2018 तक रात्री 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• लोगो डिज़ाइन के पीछे क्या तर्क है... इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
• प्रतिभागी का नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएगी।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है;
harsh namdeo 7 years 4 months ago
The term Incubation is just refers to help someone to grow more as they can, so i have made this logo with the motive of government helping small startups and business to expand more in the economy, i have shown eyeball in which small dot depicts small startups and also that B-NeST is in the centre of India, so govt helping these startups to expand [shown in big circle] in social, economical, poltical and digital[digital lines] fields. Govt. is shown with the kesari and grenn colour hands....
Vasu M 7 years 4 months ago
My logo.
chandan kumar dutta 7 years 4 months ago
In this logo b symbolize for bhopal there is builiding shows smart city work progress and leaf is symbolize for growth which also highlight the nest
Abhishek Patel 7 years 4 months ago
Logo contain a Map of Madhya Pradesh in which 4 Color are used according to our Indian Flag color i.e.,Saffron ,White ,Navy Blue,Green.Bulb design shows the entrepreneurship with Eco friendly Green Environment a small green tree in a logo. Bulb bottom design shows B for Bhopal in white color and N for Nest in Green Color remaining [est] is in navy blue color in a simple font.
Katyayni Dwivedi 7 years 4 months ago
my idea behind my task is to reflect an image of the organisation which helps startup to work freely and equiped themselves with basic necessity while working and creating a good social environment where people can exchange their ideas .
Appvisio Consulting 7 years 4 months ago
Hello,
We are Appvisio Consulting IT Firm from Bhubaneswar. We deliver IT services through out the globe. We are glad to submit our best logo for this competition.
Regards
Appvisio Team
Anil Awashya 7 years 4 months ago
Namashkar!
I have designed logo for Incubation Centre of Bhopal that is B-NeST. And after reading the full details of B-Nest, I read the following objectives of Incubation Centre of Bhopal and that were:
1. Innovation and ideas
2. Startups
3. To ancrease economic growth
4. Provide technical assistence
I intentionally focused on logo to reflect these above points.
AISHWARYA MISHRA 7 years 4 months ago
My Logo and Justification for the same is enclosed below.
Rameez Ahmad Dar 7 years 4 months ago
Please find the attachment
Umesh Pansari 7 years 4 months ago
इस लोगो में सभी प्रमुख बातों को ध्यान में रखा गया है इसमें युवा शक्ति का समावेश है । उद्यमशीलता का विकास, आर्थिक विकास और मध्यप्रदेश शासन भी इसमें प्रदर्शित हैं ।