You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

B-NeST (भोपाल इन्क्यूबेशन सेंटर) के Logo Design प्रतियोगिता में भाग लें

Start Date: 16-03-2018
End Date: 01-04-2018

युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्मार्ट सिटी भोपाल में एक इन्क्यूबेशन सेंटर (B-NeST) स्थापित हो रहा है। यह सेंटर न केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि अलग-अलग उद्योगों के लिए एक कुशल कार्यबल विकसित करके उद्योग की ज़रुरत और उनकी मांग के अनुसार, उन्हें शुरूआती सुविधाएं देने के साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।

इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य:
• संभावित उद्यमियों की पहचान कर, उन्हें आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के साथ उनके बिज़नस-प्लान का समर्थन करना।
• प्रक्रियाओं, तकनीकों और उत्पादों के विकास में तकनीकी सहायता प्रदान करना।
• नई खोज एवं अविष्कारों को व्यावसाय में परिवर्तन करने हेतु शोधकर्ताओं एवं उद्यमियों के बीच तालमेल स्थापित करना।
• क्षेत्र के साथ-साथ देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSCDCL) द्वारा B-NeST (इनक्यूबेशन सेंटर) के लिए एक लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्राप्त सबसे श्रेष्ठ प्रविष्टि को 21,000 / - रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 31 मार्च, 2018 तक रात्री 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• लोगो डिज़ाइन के पीछे क्या तर्क है... इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
• प्रतिभागी का नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएगी।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है;

All Comments
Total Submissions ( 112) Approved Submissions (108) Submissions Under Review (4) Submission Closed.
Reset
108 Record(s) Found
23300

RAM KUMAR CHUGH 7 years 4 months ago

This one is the majorly dependent on the Information Technology and all the world is moving towards The more of easiness and which include using of various technology inbuilt in the devices which are developed and designed for the Indians by the Indians but in the Foreign countries , with the B-Nest government is giving the opportunity for the young Indians to come up with the start up ideas with the latest technologies which will ease the work of individual in the daily life .

File: 
300

ASHISH NAMDEV 7 years 4 months ago

When an entrepreneur starts he have nothing with him except an idea, so in this logo entrepreneur shown as a bird which sitting on letter "b" looking towards the Nest. So the bird purely co relate with entrepreneur who have nothing other than a business idea, with the business idea he can built their own nest for which he is looking for.
Name: Ashish Namdev
Email id: ashishnri007@gmail.com
Mobile: 7415841959

File: 
42700

khadake Sumit subhash 7 years 4 months ago

The logo symbolizes about industrial training and inspires to Young generation to do business.
#BSCDCL#MyGov#
sumit subhash khadake
(7387232377)
S.Y.B.Com.

File: 
320

AKHIL KUMAR 7 years 4 months ago

Hello Sir/Ma'am,
Here I'm sending my contribution hoping it'll be liked.
The logo is simple and attractive because i've used a nice color combination.
and the arrow sign in the 'N' alphabet is the indication of success and progress of the system or organization.
and I'm happy for being the part of this subject.
Thank you for such contest.
:-)

File: 
4300

kurde hrushikesh 7 years 4 months ago

The light bulb logo indicates that new innovative ideas and thoughts.
Different colours indicates that the new way to do.
Also colours indicate that B-NeST lights to the different ways.

File: