You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्मार्ट सिटी भोपाल इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए नाम सुझाएं

Start Date: 24-02-2018
End Date: 10-03-2018

युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

युवाओं को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्मार्ट सिटी भोपाल में एक इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित हो रहा है। यह सेंटर न केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि अलग-अलग उद्योगों के लिए एक कुशल कार्यबल विकसित करके उद्योग की ज़रुरत और उनकी मांग के अनुसार, उन्हें शुरूआती सुविधाएं देने के साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।

इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य:
• संभावित उद्यमियों की पहचान कर, उन्हें आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के साथ उनके बिज़नस-प्लान का समर्थन करना।
• प्रक्रियाओं, तकनीकों और उत्पादों के विकास में तकनीकी सहायता प्रदान करना।
• नई खोज एवं अविष्कारों को व्यावसाय में परिवर्तन करने हेतु शोधकर्ताओं एवं उद्यमियों के बीच तालमेल स्थापित करना।
• क्षेत्र के साथ-साथ देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 10 मार्च, 2018 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/Word फॉर्मेट में अपलोड करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है... इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
• प्रतिभागी का नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएँगी।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है;

All Comments
Total Submissions ( 113) Approved Submissions (113) Submissions Under Review (0) Submission Closed.
Reset
113 Record(s) Found
4320

Yash Gautam 6 years 1 month ago

The name I would recommend is " REINFORCING TALENTS ".
REASON : Reinforce - strengthen or support . We are providing the new young minds and talents to successfully excel in the field.
Also, as it is aimed at young generation it can be "Reinforcing Young Talents/Minds"
In Sanskrit, " उत्तेजन नवचेतस् "
It is described as, reinforcing new minds/talents.
Both are the same meanings in different languages.
Yash Gautam
STUDENT
8349160470
email-gautam.yashgautam@gmail.com

479510

Gourav kulshrestha 6 years 1 month ago

NAME-Gourav kulshrestha
Age-33
Mobail no.-9827259433
Email-kulshrestha.gourav31@gmail.com

Dr.a.p.j.abdul kalam is known as people's president and 'missile men of india first of its kind in south india kerala gode a fitling tribute to india's former and 11th president ofindia from 2002 to 2007 a career scientist turned statesman.

File: 
400

Raghu Pandey 6 years 1 month ago

Proposing name for Smart City Bhopal Incubation Centre:-
"Bhopal Start अब"
Logic behind this name:
1.Bhopal NOW has a state-of-the-art startup support system which was totally missing till now for entrepreneurs of this city.
2.It’s a motivating CALL-FOR-ACTION or a PUSH for aspiring entrepreneurs of Bhopal.

Proposed by:
Raghu Pandey,
Founder, iMature.in
Email: raghu@imature.in,
Phone: 9893306861, 7999594726

1500

Ishan hasan raja 6 years 1 month ago

KITE
(knocking innovation & Technology for Entrepreneurs)

This name completely justifies the bhopal incubation centre as the main aim of centre is to prove entrepreneurs an opportunity for innovation and also to facilitate technologies to them. Kite as we all know is set to touch the sky so its a perfect name for our aspiring entrepreneurs.

Submitted by-
Ishan Hasan Raja
9039223320
ishanraja5@gmail.com