You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश – खोजें अपने पर्यटन स्थल

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

मध्यप्रदेश में प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है. उनमें से कुछ हम जानते हैं और वहां पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करते हुए उन्हें विकसित किया गया है. लेकिन अभी भी ऐसे कई स्थान हैं जिन्हें पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सकता है.
आपके घर या नगर के आसपास कोई ऐसा स्थान हो, जिसके बारे में कम लोग जानते हों और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. ऐसे स्थानों को चिन्हित कीजिये और हमें बताइए.

आपकी प्रविष्टि में उस स्थान की जानकारी, ब्लॉक और जिला मुख्यालय से दूरी को सिर्फ 150 शब्दों में लिखकर एक फोटोग्राफ के साथ कमेन्ट बॉक्स में सबमिट करें.

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

शर्तें :
1. कोई आयु सीमा नहीं
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय स्पेसिफिकेशन का ध्यान रखा जाये.
4. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
5. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
6. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
7. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय अपना पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें

All Comments
Total Submissions ( 115) Approved Submissions (110) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
110 Record(s) Found
20220

SORAB JAIN 7 years 5 months ago

मेरा मध्यप्रदेश – खोजें अपने पर्यटन स्थल का नाम- एरण
नाम - सौरव जैन
उम्र -३२
मोबाइल - ९९२६५०७८०५
पता -राम वार्ड ,बड़ी बजरिया ,बीना,जिला –सागर

300

Shubham Jain 7 years 5 months ago

नाम - शुभम जैन
आयु - 19 वर्ष
पता - सेंट्रल बैंक के पीछे , किले का मैदान , टीकमगढ , मध्यप्रदेश
मोबाइल नं. - +91 7898429955
पर्यटन स्थल - पठा , जिला टीकमगढ
टीकमगढ से लगभग दस किलोमीटर दूर

5100

Devendra Nagar 7 years 5 months ago

हत्यारी खोह इंदौर से पुर्वि दिशा में स्थित है,यहां जाने के लिए डबल चौकी होते हुए तेलिएखेड़ी गांव तक जाना होगा। यहां से लगभग दो किलोमीटर आगे सुन्दर झरना है। इंदौर से दुरी 30km.
संविद नगर इंदौर, इंदौर , मो. 8878029321

File: 
930

Siddhant Arya_1 7 years 5 months ago

Place - Amargarh Waterfall
Location - Near Khatpura Village, around 55-60km from Bhopal.
Description - Amargarh Waterfall is situated in the beautiful green forests of Ratapani. It is a scenic place which takes around 3-4 km walk from the main road of Khatpura village. The whole route crosses through fields, jungle and several tiny streams. This place has a great potential of being developed into a tourist spot if there is better road connectivity into the forest and some resort/restaurant.

File: 
175350

SANJAY KUMAR SINGOUR 7 years 5 months ago

35 कान्हा राषटीय उद्यान से 30 िकलाेमीटर पहले बंजर नदी अाैर कन्हार नदी का संगम सथ्ाल िजसे सथ्ानीय लाेग चकिया पाट कहते हैं। इसका नाम यकिया पाट इसलिए पड़ा क्याेिक इस संगम सथ्ाल से लगी पहाड़ी पर एक चकिया रख्ाी है हुइर् है। इसलिए इसका नाम चकिया पाट पड़ा वाले पाट काे उठाते हैं िजसके पीछे एेसी मान्यता है िक मन में जाे भ्ाी पाने की इच्छा हाेती है वह पाट उठााने से पूरी हाे जाती है।है।गांव में बैग्ाा जनजाित के लाेग िनवास करते है। मण्डला से 35 िकलामीटर एवं िवकासख्ाण्ड नेनपुर से 30 िकलाेमीटर दूर है।

175350

SANJAY KUMAR SINGOUR 7 years 5 months ago

chakiya pat
kanha rastriya uddyan se 30 kilomiter pahla banjar nadi aaur kanhar nadee ka sangam sthal jise sthniya log chakiya pat kahte hain. iska nam chakiya pat esliya ura kyonki ik sangam sthal se lgi pahari par ak chakiya rakhi huie he jiske donon pat hain isliye isaka nam chakiya pat para. is sthan ki aanen wale sabhi log pooja karte hain. aaour log chakiya ke upar wale pat ko uthate hain.chakiya pat jila mandla se 35 km door block nainpur se 30 km door hai. ass paas baiga janjati ke