- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
मेरा मध्यप्रदेश – खोजें अपने पर्यटन स्थल
1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.
मध्यप्रदेश में प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है. उनमें से कुछ हम जानते हैं और वहां पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करते हुए उन्हें विकसित किया गया है. लेकिन अभी भी ऐसे कई स्थान हैं जिन्हें पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सकता है.
आपके घर या नगर के आसपास कोई ऐसा स्थान हो, जिसके बारे में कम लोग जानते हों और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. ऐसे स्थानों को चिन्हित कीजिये और हमें बताइए.
आपकी प्रविष्टि में उस स्थान की जानकारी, ब्लॉक और जिला मुख्यालय से दूरी को सिर्फ 150 शब्दों में लिखकर एक फोटोग्राफ के साथ कमेन्ट बॉक्स में सबमिट करें.
पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा
• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.
शर्तें :
1. कोई आयु सीमा नहीं
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय स्पेसिफिकेशन का ध्यान रखा जाये.
4. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
5. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
6. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
7. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय अपना पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें
Shivam shivhare 7 years 5 months ago
पता =रामदेव काॅलेज के सामने छतरपुर
मोबाइल नंबर =7974558802
AKHILESH KUMAR RAJPUT 7 years 5 months ago
स्थान का नाम- नीलकंठघाट, ब्लाक -नसरुल्लागंज(8KM) जिला-सीहोर(74KM)|जानकारी 1.नर्मदा-कोलार का संगम 2.पुराणों में उल्लेखित|3.स्वमेव प्रकट शिवलिंग,4.आस्था,व धार्मिक क्रियायों का केंद्र |4.शिवरात्रि पर खेल,संगीत,नाव प्रतियोगिता का आयोजन |मेरा नाम -अखिलेश राजपूत ग्राम-बोरखेडी तह-नसरुल्लागंज|
PRASHANT SUHAGPURE 7 years 5 months ago
जय माँ ताप्ती मैं आज बात करूंगा हमारे बैतूल जिले की तहसील मुलताई जो कि पूर्व काल मे मुलतापी नाम से जानी जाती थी। माँ ताप्ती के व्याख्यान हमारे वेदों में है और माँ ताप्ती के बारे में कहा जाता हैं कि जो भी भक्त सच्चे मन से स्नान करता हैं वह मोक्ष की प्राप्ति करता हैं और माँ ताप्ती का ऐसा मन्दिर जो केवल एक ही रात्रि में निर्मित किया गया गया है और यहाँ हर एक कलाकृति अपने आप मै बहुत महान रहस्य समेटे हुए है जो कि हमारी संस्कृति की अपार भंडार है इसके लिए हमे इसे पर्यटन के रूप में बढ़ावा देना होंगा।
Gourav Bansal 7 years 5 months ago
मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के जिला बड़वानी में जिला मुख्यालय से 7 KM की दुरी पर सतपुड़ा पर्वत के मध्य में आदिनाथ भगवान की विश्व में सबसे ऊँची 84 फुट खडगासन प्रतिमा है यह एक ही पाषाण (पत्थर) में टंकित करवाई गयी थी यह एक जैन तीर्थ है जिसे "बावनगजा" के नाम से जाना जाता है यह प्रतिमा 52 हाथ(84फ़ीट) की है| यहाँ ऐसे तो वर्ष भर सैलानी आते है लेकिन वर्षा ऋतु में यह स्थान बहुत ही सुन्दर और रमणीय रहता है|
यूट्यूब https://www.youtube.com/watch?v=Vi5folJCUWQ
प्रेषक
गौरव बंसल
जिला बड़वानी
मो. 9893635076
KOUSHAL NAIDU 7 years 5 months ago
नर्मदा नदी के किनारे बसा जबलपुर मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण शहर है। यहां के भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानें पाई जाती हैं,तीर्थ स्थलों में चौंसठ योगिनी मंदिर, पिसनहारी की मढ़िया और त्रिपुर सुंदरी मंदिर प्रमुख है। डुमना नेचर रिजर्व एक और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है,बरगी डेम, डेम के आसपास का क्षेत्र और धुआंधार जलप्रपातसंग्राम सागर झील का भी खास स्थान है। वहीं मदन महल किला और रानी दुर्गावती मेमोरियल म्यूजियम.R.KOSLENDRA NAIDU
C/O R.S.NAIDU
1101/D1 YADAV COLONY JABALPUR M.P.
9770356980
Y Sharma 7 years 5 months ago
रतलाम में जावरा के मशहूर हुसेनगंज टेकरी एक चमत्कारी जगह है यहां हर साल पुरे हिनदुसतान से लाखों लोग दर्शन करने आते हैं पर यहां पर सुविधाएं कि कमी हैं कयूंकी यह एक इस्लामिक जगह है पर ज्यादा दरशनारथी हिंन्दु समाज से आते हैं पर यहां गरीब के रहने के लिए कोई सुविधा नहीं है,सड़क कि स्थिती ठीक नहीं है शौचालय कि भी कमी है अगर यहां अच्छी सड़कें,ठहरने के लिए रैन बसेरा,पीने का पानी,कुडे दान पेटी,आननदम वाली सुविधा,ATM,फाउंटेन,मेरिज हाल,कम्युनिटी हाल बनाया जाए तो टयूरिसम को बढ़ावा मिलेगा
bhajman Batham 7 years 5 months ago
sir e place shivpuri or guna ke bich mn ek matra esa isthan h jiska vikas kr turist place bikshitkya ja skta h add. bharka ajalpur k pass badarwas tahsil
ANSHUL KANT JAIN 7 years 5 months ago
PLACE SINGOURGARH, NEAR VILLAGE SINGRAMPUR, TEH.- JABERA, DIST.- DAMOH. DISTANCE FROM SINGRAMPUR IS ABOUT 6 KM. AND DISTANCE FROM DISTRICT DAMOH IS ABOUT 53 KMS. IT IS VERY GOOD PLACE IN THE FOREST OF SINGRAMPUR. AN OLD FORT OF RANI DURGAWATI AND A POND IS HERE.
Anwar Anjum 7 years 5 months ago
Zohila water fall near Umaria district aprox 50km from district headquarters
Anwar Anjum 7 years 5 months ago
Bandhavgarh national park Umaria
Zohila water fall Umaria,