You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश – खोजें अपने पर्यटन स्थल

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

मध्यप्रदेश में प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है. उनमें से कुछ हम जानते हैं और वहां पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करते हुए उन्हें विकसित किया गया है. लेकिन अभी भी ऐसे कई स्थान हैं जिन्हें पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सकता है.
आपके घर या नगर के आसपास कोई ऐसा स्थान हो, जिसके बारे में कम लोग जानते हों और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. ऐसे स्थानों को चिन्हित कीजिये और हमें बताइए.

आपकी प्रविष्टि में उस स्थान की जानकारी, ब्लॉक और जिला मुख्यालय से दूरी को सिर्फ 150 शब्दों में लिखकर एक फोटोग्राफ के साथ कमेन्ट बॉक्स में सबमिट करें.

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

शर्तें :
1. कोई आयु सीमा नहीं
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय स्पेसिफिकेशन का ध्यान रखा जाये.
4. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
5. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
6. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
7. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय अपना पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें

All Comments
Total Submissions ( 115) Approved Submissions (110) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
110 Record(s) Found
930

VISHAL CHAURASIYA_2 6 years 4 months ago

Narwar is a town and a nagar panchayat in Shivpuri district in the Indian state of Madhya Pradesh. Narwar is a historic town and the Narwar Fort is just east of the Kali Sindh River and is situated at a distance of 42 km from Shivpuri.
vishal chaurasiya
chaurasiya mauhlla ramjanki mandir ke pas narwar dist.- shivpuri (m.p.)
mob. - 7582949655

File: 
144530

Rajendra jatav 6 years 4 months ago

Bhopal sahar ka sher sapata bahut hi badiya bna hua hai jiski shan dekhte hi banti hai . usi ke pass van vihar hai uske Piche side boat club & rastriya manav sangrahalaya bhi hai knha purane jamane ki vastu rahan sahan kaisa tha. Sabse acha Bhopal no 1
Rajendra jatav teacher bhopal mp
H.no 687 nai basti Bagmugaliya Bhopal mp 462043
Mobile - 7247512001
Age - 21

200

Amir Khan 6 years 4 months ago

राज्य संग्रहालय भोपाल
राज्य संग्रहालय भोपाल का एक नये स्वरूप में तथा नये भवन में 2 नवम्बर, 2005 को म.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा उदघाटन हुआ। श्यामला हिल्स पर निर्मित यह नवीन संग्रहालय भवन वास्तुकला का सुन्दर उदाहरण है। इस संग्रहालय की स्थापना 1909 में नवाब सुल्तानजहाँ बेगम(1901&1926 ई.) द्वारा एडवर्ड संग्रहालय के नाम से की गयी थी, यह संग्रहालय अजायबघर के नाम से वर्तमान केन्द्रीय ग्रंथालय भवन में संचालित रहा। स्वतंत्रता के बाद बाणगंगा रोड़ स्थित भवन में स्थानान्तरित हुआ।

File: 
1100

Dr Ajit Ojha 6 years 4 months ago

OSHO Birthplace Kuchwada is a world famous tourist destination in MP , India . It is located 140km from Bhopal, 60km from Piparia station, 60km from Raisen. □ Address GRAM POST, KUCHWADA, TAHSIL, UDAIPURA, DIST, RAISEN MADHYA PRADESH ...

1100

Dr Ajit Ojha 6 years 4 months ago

भोपाल के बड़े तालाव में अक्षरधाम मंदिर जैसा water show बनाया जाय जिसमें म़.प्र. के बारे में या देश भक्ति का show दिखाया जाय , एक अच्छा पर्यटकों के लिए आकर्षण रहेगा.

25420

govind singh kushwah 6 years 4 months ago

रतलाम के पास सैलाना में एक कैक्टस गार्डन है जहाँ पर हजारों की तादाद में पोधे हैं , और पास में ही शिव मंदिर है और झरने है जहाँ पर के प्राकृतिक आनंद आता है . इसे और डेवेलोप करने की जरुरत है .

File: 
1166750

Tripti Gurudev 6 years 4 months ago

esjk e/;izns'k&[kkasts vius i;ZVu LFky
esjs ikl dk i;ZVu LFky
gygy /kkjk ftyk eq[;ky; fM.MkSjh ls 64 fdyksehVj rglhy o Cykd 'kgiqjk ls 08 fdyks ehVj nwjh ij xzke&HkheMkasxjh ds ikl fLFkr gSa
gygy/kkjk egku lar Jh cPpw egkjkt] th ds /keZxq: dh riksLFkyh gSaA
yxHkx lu~ 1940&41 esa dlk unh esa y{eh dq.M ls ,d 'kadj th dh fiMh feyh Fkh vkSj bl fiaMh dh LFkkiuk gy&gy /kkjk ds fdukjs cus 'kadj eafnj esa lu~ 1941&42 esa dh xbZA gy&gy /kkjk dlk unh ds fdukjsesa fLFkr gS unh ds iRFkjks esa tkuojks

File: