You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्कूल शिक्षा विभाग - मध्यप्रदेश

विगत शैक्षणिक सत्र में दिनांक 18 फरवरी 2017 को प्रदेश की समस्त शालाओं में ‘मिल-बाँचे मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में लगभग दो लाख वॉलंटियर द्वारा पंजीयन किया गया था। शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में इसे दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण ‘स्कूल चलें हम कार्यक्रम’ के साथ एवं द्वितीय चरण ‘शैक्षणिक सत्र’ के मध्य में आयोजित होगा। शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि द्वितीय चरण 26 अगस्त 2017 को आयोजित किया जावेगा।

‘मिल बाँचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम’ अन्तर्गत शाला विकास एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। ‘मिल-बाँचे मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में वॉलंटियर माननीय जनप्रतिनिधिगण, स्कूल चलें हम अभियान के तहत पंजीकृत प्रेरक, कार्यरत/सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी/सेवक, निजी क्षेत्र में कार्यरत पेशेवर व्यक्ति, शालाओं के पूर्व छात्रों को उस शासकीय शाला में जिसमें वह पढ़े हैं या अन्य शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में जाकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अनुरोध किया जाना है।