You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found
1990

Amit kanere 3 years 2 months ago

हम कुछ गाव के दोस्तो ने मिलकर बोरवेल रिचार्जिंग पर गाव में पंचायत के 10 सूखे बोरवेल पर श्रमदान से रिचार्जिंग सिस्टम बनाया था जिसकी जानकारी यहाँ साझा कर रहा हूँ। इसके बाद। मैंने पानी फाउंडेशन(सत्यमेव जयते टीवी शो का अगला प्रोजेक्ट) आमिर खान द्वारा स्थापित संस्था में 150 से अधिक गावो में 2 वर्षो तक टेक्निकल ट्रेनर के पद पर काम किया है। मेरे पास कई सारे सुझाव और अनुभव है,लेकिन यहां मैं सिर्फ अपनी बोरवेल रिचार्ज की कहानी बस साझा कर रहा हूँ। यूट्यूब लिंक और पीडीएफ में छोटी सी कहानी है जरूर देखें

720

Devendramakwana 3 years 2 months ago

Mene 181 pr shikayat darj ki he vaha bhi koi response ni......me chahta tha meri pahchan gupt rhe pr helpline walo ne nhi suni...shree Maan ji gaav ka mahol se aap rubaru honge....mujhe ya mere pariwar ko koi nuksaan pahuchata he to uske jimmedar ya to mama shivraj honge ya Modi ji

720

Devendramakwana 3 years 2 months ago

Dev.makwana
Me ek gramin kshetra ka niwasi hu
Meri age 26 saal se me jab se peda hua gaav me hu mene kitne hi politician dekhe mere gaav me jo bade bade netaoke sath mil kr bs apni image banane me lage hepar kisi ko bhi apne gaav ke vikaas ke bare me nahi sochta Inka vikas thik modi ji ki tarah he jo sunai to deta he bs dikhai ni deta Shajapur jila .. shujalpur block.uske pass gaav he raipur jaha meri tarah or kitne hi garib pariwar he jo Pani ki samsya se jujh rhe he..

13990

HIMMAT SINGH LODHI 3 years 2 months ago

कई वर्षों के पश्चात मैं शहर से गाँव लौटा, उसके बाद गाँव में मैंने देखा कि जल संकट अत्यंत ही दुखदायी है ज्यादातर व्यक्तियों दिन भर दूर दूर से जल लाकर भर रहे थे, ग्राम पंचायत में शासन को और से नल जल चालू कि गई थी जो सिर्फ नाम मात्र कि थी इसके जिसके पानी का उपयोग कुछ दबंग लोग बस कर रहे थे उसके बाद मैंने अपने एक मित्र के साथ मिलकर जनांदोलन खड़ा किया जिससे शासन-प्रशासन तक बात पहुंची और उन्होंने अतिरिक्त फण्ड प्रदान करके नल जल में सुधार करके विस्तारित किया गया|