You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found
420

KhemrajDhakad 3 years 2 months ago

नमस्कार,
मध्यप्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है, जिस प्रकार माता पिता एक कन्या को सुसंस्कार देकर विदा करते हैं एवम् कन्या विदा होकर ससुराल को जगमग करती है उसी प्रकार मध्यप्रदेश की नदियां यहां जन्म लेती हैं और आगे ज्यादा बृहद होकर दूसरे राज्यों को खुशहाल करती हैं। आज के परिपेक्ष में स्थिति बदल रही है आज कन्या पीहर एवम ससुराल दोनों की जिम्मेवारी बड़ी कुशलता से निर्वहन करने में सक्षम है, मध्यप्रदेश की नदियों भी आधुनिक तकनीक और राजनीतिक इच्छाशक्ति के समागम से मध्यप्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को

460170

Muneem Sahu 3 years 2 months ago

हमने पिछले वर्ष अपने घर परिवार के लोगों को वाटर
हार्वेस्टेंग के लिए प्रोत्साहित किया था।
इस बार हमने पूरे गांव के लोगों को जल संरक्षण जागरुकता फैलाना है कि
आप सब छत का पानी अंडर ग्रांउड एक पाईप के माध्यम से
गढ्ढे में अंतरित जरूर करें।
मुझे विश्वास है कि मैं अपने लक्ष्य पर खरा उतरूंगा।
सादर धन्यवाद।

11710

Pankaj kumar soni 3 years 2 months ago

Bat pani ki hai jaha tk to sarkar madad to de rhi hai gav me handpump ki subidha dekar lekin agr samay samay pr unhi handpump ki janch bhi hone lge to sayad samasya me kuch kami aay kyoki ak bar banne ka bad uski halat kya hai kaise hai kisi ko koi mtlb nhi hota. Sb apni manmani krte rhte hai.. pump walo ko bulao to aate nhi jisse log preshan rhte hai... Ndiyo ki halat waise bhi kharab hote ja rhi hai kre to kre kya . Log