You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found

AKHILESH SALVE 3 years 7 months ago

नदियों,तालाबो,कुओ में पानी की कमी के कारण व्यक्ति अपनी जमीन,खेतो,रहवासी क्षेत्रो,में बोरवेल करवा कर पानी की व्यवस्था कर रहा हैं | जिससे तेजी से भूमिगत जल स्तर में कमी हो रही है | कुझ बोरवेल तो ऐसे भी है जिन्हें खुदाई में पानी ना मिलने के कारण खुला छोड़ दिया गया है | खुले बोरवेल के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है | बोरवेल करने वालो के लिए लिसेंस और बोरवेल करवाने वालो के लिए परमिसन लेने का नियम बना कर अवेध बोरवेल खुदाई पर लगाम लगाए जाना चाहिए |

Jayendra Malviya 3 years 7 months ago

एक बात पता चली कि तालाब तो हर जगह सरकारी मद से बनवाए जाते हैं, लेकिन उनकी डिजाइन सही न होने के कारण वह एक बड़े गढ्ढे में बदल जाते हैं। वहां हमें लोगों ने बताया कि भूजल रिचार्ज वाले तालाब सही करवाइए। वहां पर तालाब के आसपास मौजूद चारागाह पर लोगों ने अवैध कब्जे कर लिए या फिर ग्राम पंचायत ने उन्हें पट्टे पर दे दिए।

अब सूख चुके कुओं को पुनर्जीवित करने के बारे में विचार करना होगा हमें इस पर ध्यान देना होगा कि तालाब आखिरकार सूखते क्यों हैं। जब हम जल स्रोतों को अपने दैनिक जीवन में महत्व देने लगेंगे

SanjayBadole 3 years 7 months ago

श्रीमान महोदय आप से बात करके अच्छा लगा हम पहली बार इस साइट पर आए हैं और हमारे काम में पानी से संबंधित 75 परसेंट भ्रष्टाचार या पैसों का गबन होता है इस संबंध में आप या क्या विचार रखते हैं क्या हमें शिकायत करना चाहिए और शिकायत करते हैं तो इसके संबंध में कार्यवाही हो सकती है

Sachin 3 years 7 months ago

जल ही जीवन हा हमारा आदर्श वाक्य होना चाहिए और यह हम सभी पर लागू होता है। इस अभियान में जल बचाने और वर्षा जल को संरक्षित करने की आवश्यकता है और हमारे क्षेत्र में जल संरक्षण परियोजनाओं के लिए काम करें जो पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं। अधिकतर पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक वर्षा होती है और हमें वर्षा जल के भंडारण के लिए काम करना चाहिए और दूसरों को अधिक पानी प्राप्त करने में मदद करनी चाहिए जहां पानी का भंडारण होता है। जल ही जीवन हा
https://studyroot.in/

Sachin 3 years 7 months ago

पाणी योजनेचा लोकांना खूप फायदा झाला, तहानलेल्या इकडे तिकडे भटकताना पाण्यासाठी जागा नव्हती, या योजनेतून जनतेला पाण्याची व्यवस्था केली जाईल. धन्यवादhttps://ayurmart.in/

Buddhasen Patel 3 years 7 months ago

श्रीमानPMO/CMजी एवम जल शक्ति मिशनHead

इस सुझाव से इंदिरा सागर जैसा बांध पूरे देश के RO water के ड्रेन पानी से भर सकता है ।
Resपानी बिना जीवन अधूरी कल्पना है।घरेलू R O से25%पानी वेस्ट होता हैअधिकतर घरों में डायरेक्ट वाश वेशिन मेंDrain होता है।इसके लिए15लीटर कैपिसिटी काCollectionटैंक इंस्टाल किया जाये यह पानी वर्तन धोने में रीUse किया जाये।पूरे देश के घरों से अरबो लीटर पानीPerDayसेवहोगाidea Genratorहिन्दीस्लोगन्स ब्लॉगwww.hindislogans.blogspot.com9893555703 बुध्दसेन पटेल देवास9893555703

AKHILESH SALVE 3 years 7 months ago

जमीन के जल स्तर को बढाने के प्रयत्न किये जाने चाहिए | बारिस के जल को संरक्षित करने के प्रयत्न आवश्यक हो चुके हैं |