You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found

AKHILESH SALVE 3 years 7 months ago

तेजी से घटते जमीनी जल स्तर और बड़ते प्रदुषण की वजह से वातावरण पर पड रहे दुष्प्रभाव की वजह से लगातार बारिस की कमी हो रही हैं | अगर पानी का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाला समय में भीषण संकट पैदा हो सकता हैं |हर घर नल और हर नल में जल मगर गए नलो का अधिकतर क्षेत्रो में दुरूपयोग हो रहा हैं| अधितर पानी की व्यर्थ बरबादी हो रही है इसे रोकना होगा |

AKHILESH SALVE 3 years 7 months ago

पुराने जमाने में जल जमाव के लिये बावड़ियो का निर्माण किया जाता था | जिससे इलाके में पानी की कमी होने पर इन बावड़ियो का इस्तमाल किया जाता था | इन बावडियो की वजह से जमीन के अन्दर पानी के स्तर के वृधि में भी मदद होती थी| आज के समय में जमीनी जल स्तर का धड़ल्ले से बेखोप इस्तमाल हो रहा हैं | जिसकी वजह से जमीनी जल स्तर में तेजी से कमी आ रही हैं |आज इन बावड़ियो की हालत इस्तमाल ना होने की वजह से और देख-रेख ना होने के कारण बेहद ख़राब हो चुकी हैं | इनके जीर्णो-उद्धार की सख्त जरूरत हैं|

harpreet singh Anand 3 years 7 months ago

Jal he jeevan ha should be our motto and it is applicable for all of us. Save water and preserve rain water is needed in this drive and work for water conservation projects in our area which are located in hilly areas. Mostly hilly areas have more rain and we should work for storage of rain water and help others to get more water where there is storage of water. Jal he jeevan ha.

Rakesh kumar 3 years 7 months ago

जल को बचाना हम सब की जिमेदारी है जल का उत्ना ही इस्तमाल करे जितनी जरुरत हो इसके लिये हम सब को मिल कर कार्य करना होगा

Sachin 3 years 7 months ago

पाणी योजनेचा लोकांना खूप फायदा झाला, तहानलेल्या इकडे तिकडे भटकताना पाण्यासाठी जागा नव्हती, या योजनेतून जनतेला पाण्याची व्यवस्था केली जाईल. धन्यवादhttps://ayurmart.in/

kuldeep mohan trivedi 3 years 7 months ago

जल संरक्षण के लिये सभी को मिलकर कार्य करना चाहिये।भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने के लिये कुओं,झीलों तालाबो,पोखरों और नदियों के जल प्रवाह कम करने और प्राचीन जल संग्रह स्रोतों के संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है।वनों के क्षेत्रों को बढ़ाने तथा वनों पर चलने वाले कुल्हाड़ी को रोकने के लिये सरकार को ध्यान देना होगा।