You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found

Deepikayadav 3 years 7 months ago

Strict rules and regulation for people who dispose there waste in river or impure the river if possible then include fine also so they have a fear that if they impure the river tif they impure the river then they have to pay fine

kuldeep mohan trivedi 3 years 7 months ago

जल संरक्षण के लिये सबसे जरूरी राज्य सरकारों को तालाबो,पोखरों ,झीलों, कुओं को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये अभियान चलाना चाहिये।जो भूगर्भ जल के स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते है।लोगो को भी भूगर्भ जल का अति दोहन नही करना चाहिये।ड्रिपसिंचाई की ओर ध्यान देना चाहिये।

Pankajtiwari 3 years 7 months ago

जल संरक्षण का कार्यवयन तभी सफल होगा जब जनता मे जल शिक्षा का प्रचार-प्रसार होगा एवं भविष्य की जल आवश्यकता को जन जन तक पहुंचाया जाएगा

AKHILESH SALVE 3 years 7 months ago

हर छोटे-बड़े किसानो को अपने खेतो में अपनी समता अनुसार 10 से 100 छायादार,फलदार पेड़ अवस्य लगाने चाहिए |इससे पर्यावरण को काफी लाभ होगा |

AKHILESH SALVE 3 years 7 months ago

सरकार द्वारा रहवासी क्षेत्रो में प्रति दो किलो मीटर के एरिया में केवल एक बोरवेल को अनुमति दी जाना चाहिए दूसरा बोरवेल तभी हो जब पहले बोरवेल से पानी की सप्लाय पूर्ण रूप से बंद हो जाए या पानी की पूर्ति करने में सकसम ना हो | बोरवेल के पानी का इस्तमाल एवं रख रखाव के लिए सख्त नियम होने चाहिए |