You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found

Ankit Kumar Malviya 3 years 6 months ago

छोटे छोटे कस्बों मेंछोटे छोटे कस्बों में बड़ी बड़ी बाते की जाती है लेकिन हमारे दैनिक जीवन में जल ही एक मात्र ऐसा स्त्रोत है जिसे संसार के सभी प्रकार के प्राणी ग्रहण करते लेकिन इसका निचला स्तर ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभ होता जिसमे सबसे जायदा जलस्तर होता है क्योंकि अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षित अनुभव करते क्योंकि उनको सांस लेने के लिऐ शुद्ध ऑक्सीजन और पीने के सुरक्षित जल की अनुभूति होती है क्योंकि जहा जल का रिसोर्स होता वहा पर पैड पौधे अधिक पाए जाते है इसलिए जलसंरक्षण के लिऐ पेड़ जरूरीहै

AKHILESH SALVE 3 years 6 months ago

गंगा नदी का पानी प्रदूषित होने के साथ ही जहरीला भी हो चुका हैं | इस नदी के किनारे देह के अंतिम संस्कार,एवं नदी में लाशो को बहाने जैसी कुरीतियों को ख़त्म किया जाना चाहिए |

AKHILESH SALVE 3 years 6 months ago

गंदे नालो,नालियों,सीवेज का पानी नदियों में जाकर नदियों को प्रदूषित कर रहा है | नदियों,नालो,सिवेज के गंदे पानी के जमाव की वजह से मच्मछरों की पैदावार में भी वृध्लेधि हो रही हैं |जिसकी वजह से मलेरिया,डेंगू,जैसी जानलेवा बीमारियों का प्रकोप बढता जा रहा हैं | नदियों के इस प्रदूषित पानी के इस्तामाल की वजह से घरो तक बीमारिया फेल रही है | इसके निपटान की सख्त आवस्यकता हैं | या तो गंदे पानी को फ़िल्टर कर प्रदुषण मुक्त किया जाय या फिर इस गंदे पानी को नदियों में मिलने से रोका जाना चाहिए |

kuldeep mohan trivedi 3 years 7 months ago

जल संरक्षण की ओर सरकार का ध्यान जाना चाहिये।पारम्परिक तरीको को जल संरक्षण के लिये लाने के लिए अवैध कब्जों से मुक्त तालाबो,कुओं,पोखरों को मुक्त कराकर उनको पुनः जल संचयन के लिये तैयार करना चाहिये।जिससे भूगर्भ का जलस्तर बना रहे।

Raghvendra Rathore 3 years 7 months ago

"water water every where but no drop to drirk"
halaki apne earth ke surface me 70% water hai par phir bhi hame water conservation ki jarrut hai aisa ku? ku ki 70% me sirf 0.03 % hi islea hame water conservation ki nahi balki water ko ganda hone se bachna hai. ya phir "recycle reuse reduce"
matlab ki jo waste water hai usko drinking ke alwa aur kisi aur kam ke lea use kea ja sakta hai aur jitna jarurat ho

poonam jain 3 years 7 months ago

Maine hamesa hi pani bachane aur badhane pe zor diya hai aur sabhi ko aisa hi karne ke liye Kehoe hai.hum jaga bhi nal khula hue dekhte hai usko saare kam chod kar pahle band karte yehi hum bijli ke sath bhi karte hai.humne water harvesting system ka logo ko gyan diya hum vraksharopan karte hai taki barish achi ho.talabo ka gehrikaran jo sarkar dwara hota hai ye bhi acha prayas hota hai.kam se k4am pradusan ho iska bhi dhyAN rakhte hai polythene ka upyog na ke Barbara aur sabhi jaga kachra nhi