You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
560

Rahul jain_106 4 years 2 months ago

सबसे से पहले कोरोना कि गाइडलाइन के तहत 1 जुलाई से 9 से 12 तक स्कूल खुलने चाहिये उसके बाद 1 अगस्त से 6 से 8 तक खुलने चाहिए और 1 से 5 तक नवम्बर मे खुलने चाहिए ।

840

Sonal Gupta 4 years 2 months ago

All schools from Class one to Twelve shall be opened up from July 2021 onwards. The teaching shall be done through offline method. Online method is so bad for the students which has spoiled almost all of them. No physical activities and no interactive sessions are making them so pathetic that they are wasting all of their time either in mobile or on laptops. They are not even doing their homeworks in proper way. Many of the developed nations of the world has not stopped the schools.

1200

Siddarthahirwar 4 years 2 months ago

जिस जगह संक्रमण काम है उस जगह स्कूलों को खोल देना चाहिए। और स्कूल के सभी कर्मचारियों को वेक्सीन भी लगवाना चाहिए, ओर साथ मे स्कूल प्रबंधन को कोरोना गाइड लाइन का पूर्णता से पालन करना चाहिए। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। ग्रमीण क्षेत्र के बच्चो के पास ज्यादा सुविधा नही होती कि वो ऑनलाइन क्लास ले सके।

16960

Anupam Prasad_1 4 years 2 months ago

Request you to kindly continue with online schedule, but tuition fees is too high, especially

Tuition fees should be taken according to per hour basis

Generally 5 hr regular classes are their in regular school, so if school conduct online classes for 2 hours then per day 2hrs fees should be taken from parents, moreover students cannot sit for more than 2 hrs continuosly infront of mobiles.
Till 8th students

610

DHARMENDRA JAT 4 years 2 months ago

9वी से 12वी तक के स्कूल 1 जुलाई से खोल देना चाहिए । प्राइमरी ओर मीडिल को वैक्सीन लगने के बाद खोलने चाहिए ।

220

tanvika jain 4 years 2 months ago

School should be open from 1 july for class 7 to 12 becasue this aged children are now enough capable to understand the circumstances. We can organise classes in alternative days. Teachers are should be vaccinated.

320

vivek sharma 4 years 2 months ago

शिक्षामंत्री महोदय से निवेदन है कि इस बार कोरोना गाइडलाइंस के तहत स्कूल जरूर खोलें जाएं। अगर इस साल भी स्कूल नही खोले गए तो बच्चों को फिर स्कूल भेजना मुश्किल रहेगा। और अधिकतर बच्चे ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोबाइल अधिक चलाने लगे हैं। इसलिए आपसे विशेष निवेदन है कि इस वर्ष स्कूल जरूर खोले जाएं।
धन्यवाद