You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
2440

Anandlodhi 4 years 2 months ago

जिस जिला में ज्यादा खतरा नहीं है वहा पर स्कूल
खोले जा सकते है हालिंकी वहां पर भी सावधानी बहुत
जरूरी है कक्षा 1वी से 8वी की क्लास ऑनलाइन से ही
ली जाए लेकिन इसके लिए वी बच्चो के ऊपर ज्यादा
प्रभाव न पड़े इसके लिये भी नियम होने चाइए।।

6400

RiteshSrivastava 4 years 2 months ago

Schools for all classes should reopen from July 1.Second wave is under control and by July 1 it will be over. According to experts and doctors there is more negative impact of school closure on kids than covid. Children are depressed and mentally and physically weak. We can't let this happen ever again. There should be no tension about third wave as it will not impact kids as stated by doctors and IAP. We can't ever imagine to destroy one more year of our students as stated by unicef india.

970

Ajaysharma 4 years 2 months ago

मेरे अनुसार विद्यालय खोलने से पूर्व विद्यालय समिति और पालक समिति की एक बैठक होना चाहिए जिसने बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विचार-विमर्श होना चाहिए साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का टीकाकरण होना चाहिए उसके बाद विद्यालय का समय और विद्यालय की व्यवस्था देख कर अलग-अलग समय पर कक्षाएं संचालित की जानी चाहिए कम से कम 4 घंटे विद्यालय के समय हो जिससे विद्यालय के शिक्षकों पर बच्चों पर अधिभार नहीं होगा बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय में प्रतिदिन कक्षाएं सैनिटाइजर हो तथा उनके भोजन की अलग से व्यवस्था हो

125180

Bharat Singh Pippal 4 years 2 months ago

9-12 कक्षाएं खुलना चाहिए क्यों कि यही से छात्रो के जीवन की दिशा तय होती है।
1-8 तक कक्षाएं टीकाकरण के बाद प्रारंभ हो।

  •