You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
3720

Richi Saluja 4 years 2 months ago

मेरी राय में अभी कोरोना की दूसरी लहर चल है और आगे तीसरी लहार की संभावना भी है तो ऐसे में ये पूरा साल ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन एग्जाम ही होना चाहिए, बच्चों को किसी भी रिस्क में नही डालना चाहिए और वैसे भी तीसरी लहर के बारे में कहा गया है कि वो बच्चों पर ज़्यादा असर डालेगी, इसलिए बच्चों को बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

30860

Yashika dubey 4 years 2 months ago

Hath jiske nivedan h aapse mamaji school aap chahe july Aug m khole par humare play school ka kiraya maf krde tbtk hum pichle sal se nirantar kiraya bhr rhe h parents baccho ko pda to rhe h par fees nai bhrte madad krna to dur humari fees nai de rhe humara pura ghar mere school par hi nirbhar h mere ghar m 8 log h or school sal bhr se bnd h m kse ghar cchalau kya kru aap btae makan malik ek rupya b maf nai kr rha h aap ya to school khole ya kiraya maf karde

9110

Madhur Sharma 4 years 2 months ago

कोरोनाकाल के हम दुसरी लहर से लड़ रहे है, आने वाले कुछ महिनों में तीसरी लहर की सम्भवना है, जिसमे बच्चों को छोड़ सभी वेक्सीनेटेड है और इस वजह से कोरोना के लिये बच्चों के शरीर से ज्यादा सुरक्षित स्थान कोई नही है, अगर सरकार 10वी और 12वी की परीक्षा रद्द करा सकती है तो छोटे बच्चों की जान अनमोल है। शिक्षा के लिये हम मध्यप्रदेश के आने वाले कल को नष्ट कर देंगे। इसलिये मंत्री महोदये, जब तक बच्चों को वेक्सिन नही लग जाती तब तक ऑनलाइन परीक्षा होना चाईए ।

2840

Sanjaypatidar 4 years 2 months ago

सभी जिलों में कोविड-19 की परिस्थितियों अनुसार अलग-अलग स्कूल खोले जाने चाहिए जिसमें कोविड19 की गाइडलाइन का पालन होना चाहिए एवं जिस जिले में कोरोना केस 20 से कम हो वहाँ स्कूल पहली से बारहवीं तक के खोले जाना चाहिए

2840

Sanjaypatidar 4 years 2 months ago

Corona गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोले जाए जिसमें पहली से आठवीं के स्कूल 1 जुलाई से ओपन किए जाने चाहिए क्योंकि छोटे बच्चे ऑनला
इन भी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ऐसे में बड़े बच्चों की क्लासेस तो ऑनलाइन ली जा सकती हैं परंतु छोटे बच्चे मैं ऑनलाइन क्लास का विशेष फायदा नहीं है अतः आपसे निवेदन है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए कक्षा पहली से आठवीं के स्कूल खोला जाए