You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
600

Paraskhare 4 years 2 months ago

जिस क्षेत्र में कोरोना केस नहीं के बराबर है वहां पर आड इवन के आधार पर विद्यालय खोल देना चाहिए, समूचे मध्यप्रदेश में स्कूल बंद रखना ठीक नहीं ।

440

Abhinavsahu 4 years 2 months ago

Our government must think about education status in our state , students are getting very dull they are getting general promotion by which they are getting very very weak 2 years are passed but schools are not getting fees parents are not paying school fees so many loans on school but government is not help anyway
I request government to please take care of school because we are the creator of future

1760

AnkushLohana 4 years 2 months ago

9-12th स्कूल वैसे जून से ही atleast online ओपन होने चाहिए थे। पर जुलाई से ऑफलाइन खुलने चाहिए,क्योकि इन क्लासेज का कोर्स lengthy होता है उसे कम्पलीट करने में समय लगता है।आने वाले महीनों में 6-8 and उसके बाद 1-5 भी ऑफलाइन ओपन होना चाहिये। प्राइवेट स्कूल टीचर्स के बारे में भी सोचिये पिछले 1.5 साल से उन्हें उनकी पेमेंट नही मिली या न्यूनतम मिली जो उनके परिवार को चलाने के लिए पर्याप्त नही है। या तो प्राइवेट स्कूल टीचर्स को भी सरकार राहत पैकेज दे। MP में covid की स्थिति अब ठीक है अतः offline ओपन करे।

180

Gurjar giriraj patel 4 years 2 months ago

कक्षा 11 वी व 12 वी के बच्चों का टिकाकरण करना चाहिए व कालेज के सभी विधार्थियो को टीका लगाकर उनकी कक्षाएं शुरु करनी चाहिए 2 साल से कक्षाएं शुरु नहीं होने से भविष्य पर संकट खडा़ हुआ है पुरी सावधानी के साथ कक्षाएं शुरु करनी चाहिए एवं जहाँ कोरोना के मामले नहीं है वहाँ पुरी तरह से कक्षाएं संचालित करना चाहिए महामारी के इस कठीन दौर को हमे साथ मिलकर लडना है बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लेना चाहिए उनकी सुरक्षा के साथ कोई भी कमी नहीं रखनी चाहिए

4640

Apra Vaishnav 4 years 2 months ago

Bccho ka tika karan school m hi kia jaye...
Or sath hi issi puri tyaari k sath 1 july se school college khole jaye sath m hi tika karan school m hi kia jaye isse sbbi bccho ko tikaa lgaa diya jayega or koi tike se chutee ga bhi nhi

880

Nitindubey 4 years 2 months ago

अतः संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई से स्कूल खोलने पर विचार किया जाना चाहिए।

9110

Madhur Sharma 4 years 2 months ago

कोरोनाकाल के हम दुसरी लहर से लड़ रहे है, आने वाले कुछ महिनों में तीसरी लहर की सम्भवना है, जिसमे बच्चों को छोड़ सभी वेक्सीनेटेड है और इस वजह से कोरोना के लिये बच्चों के शरीर से ज्यादा सुरक्षित स्थान कोई नही है, अगर सरकार 10वी और 12वी की परीक्षा रद्द करा सकती है तो छोटे बच्चों की जान अनमोल है। शिक्षा के लिये हम मध्यप्रदेश के आने वाले कल को नष्ट कर देंगे। इसलिये मंत्री महोदये, जब तक बच्चों को वेक्सिन नही लग जाती तब तक ऑनलाइन परीक्षा होना चाईए ।

880

Nitindubey 4 years 2 months ago

गांव और शहर के एजुकेशन प्रणाली में बहुत अंतर है|गांव में ऑनलाइन एजुकेशन संभव नहीं है।गांव और शहर को एक दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है।अगर ऐसी ही स्थिति चलती रही तो गांव की बच्ची बहुत ही पिछड़ जाएगी।संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गांव में सभी एक से बारहवीं तक के स्कूलों को खोला जा सकता है।गांव में ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है।क्योंकि ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों के दो-तीन साल बर्बाद हो जाएंगे और कोई इस तरफ ध्यान नहीं देगा।अतः संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 1 जु

6760

Maths Education 4 years 2 months ago

Jis jile me active case 50 se kam hai jaise burhanpur, khandwa, panna, katni, alirajpur, dindori me school khol dene chahiye 1 july se aur jaise hi aur jilon me active case 50 ke under aate jayenge waha bhi school kholte chalna chahiye tab tak waha online padhai honi chahiye.