You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
12660

Rohit Sahu 4 years 2 months ago

मामा जी मैं 12वीं का छात्र हूं और मेरा आपसे यही निवेदन है कि जब तक स्कूल के टीचर्स और बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता तब तक स्कूल ना खोलें अगर स्कूल खोले जाते हैं तो हमारे संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है धन्यवाद

12100

Ashvin 4 years 2 months ago

9-12 कक्षाएं खुलना चाहिए क्यों कि यही से छात्रो के जीवन की दिशा तय होती है।
1-8 तक कक्षाएं टीकाकरण के बाद प्रारंभ हो।

12100

Ashvin 4 years 2 months ago

शिक्षामंत्री महोदय से निवेदन है कि इस बार कोरोना गाइडलाइंस के तहत स्कूल जरूर खोलें जाएं। अगर इस साल भी स्कूल नही खोले गए तो बच्चों को फिर स्कूल भेजना मुश्किल रहेगा। और अधिकतर बच्चे ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोबाइल अधिक चलाने लगे हैं। इसलिए आपसे विशेष निवेदन है कि इस वर्ष स्कूल जरूर खोले जाएं।
धन्यवाद

12100

Ashvin 4 years 2 months ago

9वी से 12वी कक्षा को ओपन करना चाहिए गावो में ऑनलाइन पढ़ाई नही हो सकती है पिछ्ले साल भी स्कूल बंद रहे, स्कूल बंद रहने से बच्चो के मानसिक दबाव बन रहा है, अत जहा स्थिति ठिक है वह स्कूल खोलने चाहिए

4520

Dsk Kanel 4 years 2 months ago

कक्षा 1से8 तक के बच्चों से कोविड 19 के नियमों का पालन कराना कठिन है।इनको वैक्सीन न लगे तब तक आनलाइन ही इनकी कक्षाएं संचालित की जानी चाहिए। किंतु आनलाइन कक्षा केबहाने बच्चें विडियो गेम ज्यादा खेल रहे हैं,पालक मना करते हैं तो बच्चों की नजर में पालक उन्हें ख़राब लगते हैं फिर पालक व बच्चों के बीच अनबन होती है। इसलिए आनलाईन कक्षाएं जब तक चलेगी,उन सभी विडियो गेम को आनलाइन प्लेटफार्म से बच्चों के हित में हटा दिया जाना चाहिए। वैसे तो आफलाइन पढ़ाई का कोई आप्शन नहीं
है,परउसकेअनुकूलअभी परिस्थितियां नहीं ह

2590

Suneel Khantal 4 years 2 months ago

ऑनलाइन क्लास भी सिर्फ main subject की लगना चाहिए daily 1 subject, वो भी उन्ही टॉपिक पर जो आने वाली क्लास में उपयोगी हो।

580

Anjan patidar 4 years 2 months ago

महोदय यदि आनलाईन स्कूल लगाई जाए तो अतिथि व्यावसायिक प्रशिक्षकों को सेवा से पृथक नहीं किया जाए, इनके अनुभव का लाभ आनलाईन एजुकेशन में लिया जाए|

2590

Suneel Khantal 4 years 2 months ago

समूचे मध्यप्रदेश में स्कूल कक्षा 1 से 8 बंद रहना चाहिए। और सत्र 2021-22 की समस्त फीस माफ होनी चाहिए।
और तो और पिछले सत्र 2020-21 की फीस भी वापिस हो।

वजकारन यह है कि no स्कूल no फीस।

1080

AtulLodhi 4 years 2 months ago

Bacche online nahi pad pate hai isliye school ko 15 June se open kardo agar sabko school nahi bula sakte to atleast 12th ke students ko to bulao unka course lenghty hota hai or unke doubts bhi jyada hote hai jo online clear nhi hote online classes me bacche padai jyada dhyaan WhatsApp insta or other social media par dete hai to please reopen the school