You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
121180

Bhushan Rajput 4 years 2 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन, ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करवाना बहुत अच्छा उपाय हैं परंतु ऑनलाइन कक्षाओं के लिए समस्त छात्रो के पास उतना साधन नहीं हैं, नेटवर्क की समस्या, मोबाइल की समस्या कोई चलती ऑनलाइन कक्षा में कुछ भी हरकत कर बैठता है! जिससे सही मायने में पढ़ाई संभव नहीं हैं! सुरक्षा की दृष्टिगत कक्षा 1ली से लेकर कक्षा 8वीं के विद्यालय यह स्थति सामान्य होने पर ही खोले जाए! कक्षा 9वीं से 12 तक के स्कूल खोले जाने पर 31 जुलाई 2021 के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जावे!

121180

Bhushan Rajput 4 years 2 months ago

माननीय महोदय जय हिंद; जैसा की देश के विशेषज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने का अंदेशा जताया गया हैं और ऐसे हालातों में नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ करना जल्दीबाजी होगा और खतरा साबित हो सकता हैं! नवीन शिक्षा सत्र अगस्त माह में प्रारंभ करना चाहिए जिससे हमें तीसरी लहर कितनी प्रभावित होंगी इसका हमें संदेश मिल जाएगा जिससे हम संबल सकते हैं और नवीन शिक्षा सत्र का शुभारंभ कर सकते हैं! सभी छात्रो ने अपना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए और स्कूल-कॉलेज में प्रवेश करते समय वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट के अनुसार ही

460170

Muneem Sahu 4 years 2 months ago

प्रिय, मामा जी सादर प्रणाम।
विद्यालय ३१जुलाई तक नहीं खोला जाय स्थिति परिस्थिति सामान्य होने पर खोला जाय क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वप्रथम है।सभी विद्यालयो के बैबसाईट तैयार कर सम्बधित विद्यालय में आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया आनलाईन की जाय एवं सोमवार ,बुधवार, शुक्रवार को दो घंटे का विद्यालय खोला जाय स्थिति परिस्थिति सामान्य होने पर खोला जाय ।कोर्श आधाकर सेमेस्टर बेस्ड को एन्नयल मानकर परीक्षा लिया जाय।

730

Rajeevverma 4 years 2 months ago

50 पेज की कलर फूल मायापुरी/गृहशोभा/कॉमिक्स की कीमत 30@ और 50 पेज की स्कूल किताब की कीमत 300@ वा भाई, समस्त पाठ्यक्रम की पुस्तकों को पीडीएफ फार्मेट में पेरेंट्स को उपलब्ध करानी चाहीए जिसे में 30 रुपए खर्च कर प्रिंट निकलवा सके, पुस्तक विक्रेता की मनमानी राशी से हजारों पेरेंट्स का करोड़ों रुपया बचेगा

682530

Dr Usha Shukla 4 years 2 months ago

आखिर विद्यालय कब तक बंद रहेंगे?
इस राज्य के केवल 30%बच्चे किसी तरह एंड्रॉयड का उपयोग कर पाए हैं।
प्राथमिक विद्यालय सप्ताह में दो दिन संचालित हों प्रोटोकाल का पालन करते हुए
माध्यमिक विद्यालय सप्ताह में तीन दिन संचालित हों
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल सप्ताह में कम से कम पांच दिन संचालित हों लेकिन कक्षाओं में सामाजिक दूरी रहे।

710

Deepti Rajak 4 years 2 months ago

Offline classes can be started from Class 9th to 12th because promoting a child year by year is of no sense and it will bring a great loss to students only. Promoting students is killing their spirit and enthusiasm towards studies. The school teachers must be vaccinated prior as the other front line workers. Schools are already taking proper safety measures against covid.

682530

Dr Usha Shukla 4 years 2 months ago

बालक एक जैविकीय प्राणी, धीरे धीरे पनपता है और विकसित होकर श्रेष्ठ नागरिक के रूप में विकसित होकर समाज के लिए उपादेय बनता है।
इस उपादेयता की संरचना पूरा समाज मिलकर करता है। संरचना की यह प्रक्रिया और अवधि मनुष्य मात्र की अंत:क्रियाओं पर निर्भर होती है। अगर शिक्षक बच्चों के साथ साथ समाज के दिशादर्शन का प्रयास शुरू कर दें तो एक पूरी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में सफल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण घटक है विद्यालय!आपदा की इस विषम
परिस्थिति में विद्यालय अन्य घटकों परिवार और समाज का सहारा लेकर कार्य करे

440

sudeepsoni 4 years 2 months ago

कृपया ऑनलाइन क्लास चालू न करे बच्चे बिल्कुल भी नहीं पड़ते हैं।
स्कूल फीस के बारे में भी निर्णय ले,प्राइवेट स्कूल पूरी फीस मांग रहे हैं।

81880

Vikash pandey 4 years 2 months ago

Is bar school lagwani chahie kyunki do salon se chhatron ka jivan prabhavit ho raha hai chronic agent isliye school lagwana uchit hoga Madhya Pradesh sarkar se nivedan Karta Hun ki school lagwaye aur bacchon ka paper le