You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
710

Deepti Rajak 4 years 2 months ago

Online classes can be started for all the students because they are already not in touch with classroom studies and moreover if we will not engage them with online classes it will become more difficult for them toh study(even reading & writing). Today the competition has increased so much in studies that preparing child's basic is very important from pre primary/primary classes and keeping them away from studies can bring them to a major drawback in future.
We need to think in every directions.

420

Girirajkishoresingh 4 years 2 months ago

I am running my own private school in multai block . Government should allow me to start offline classes in rural area ( villages near my school ) from 1st - 8th .with following all guidelines related to covid

340

Deepakvyas 4 years 2 months ago

वर्तमान समय ने बच्चो के साथ पेरेंट्स को भी आर्थिक संकट में डाल दिया है। पिछले साल भी कई बच्चों को फीस के कारण अगली क्लास में प्रमोट नही किया गया है।

500

GauravTripathi 4 years 2 months ago

अभी 1 से 8 वी तक केस्कूल नही खुलने चाहिए । अभी संकट खत्म नही हुआ है । सिर्फ रुका है । ऑनलाइन क्लास ही चलनी चाहिए । 9से 12 में सिर्फ 10 वी और 12 वी के स्टूडेंट अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए ही स्कूल आये ।

1130

MratyunjaySinghBhadouria 4 years 2 months ago

कक्षा एक से आठवीं तक की क्लास जुलाई माह में को लेनी चाहिए एवं बच्चों को सप्ताह में केवल 3 या 4 दिन ही बुलाया जाए। माध्यमिक स्तर के बच्चे लगभग १.५ वर्ष से बिना शिक्षा के बैठे हैं। अतः इन की नींव मजबूत हो एवं भविष्य सुरक्षित हो इसके लिए स्कूलों को कड़ी कोरोना सुरक्षा गाइडलाइन जारी कर कक्षा शुरू कर देना चाहिए।

4500

JyotiPrajapati 4 years 2 months ago

कृपया अभी सारे स्कूल बंद ही रखिए,जब तक सभी18 वर्ष से उपर वाले को वैक्सीन नही लग जाती। साथ ही ऑनलाइन क्लास भी 1 से 2 महीने तक बंद रखे जाए क्योंकि इतनी गंभीर बीमारी में बच्चो पर पढ़ाई का बोझ नहीं डालना चाहिए।आने वाला समय बच्चो के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।और अगर भविष्य में ऑनलाइन क्लास शुरू भी होती है तो बच्चों का सिलेबस कम किया जाए तथा स्कूलों को सकता हिदायत दी जाए की ऑनलाइन क्लास का टाइम भी 2 से 3 घंटे से ज्यादा न रखा जाए। प्राइवेट स्कूल 5 से ज्यादा न रखे ताकि बच्चो की आखें सुरक्षित रहे।

41300

YOGENDRA KUMAR KOTHARI 4 years 2 months ago

नवीन शिक्षा सत्र 15 जून 2021 से प्रारम्भ किया जाना चाहिए ,तथा 31 जनवरी 2022 को समाप्त कर देना उचित होगा क्योकि पाठ्यक्रम 70%प्रतिशत ही है हमारी योजना इस प्रकार बने कि माह फरवरी 2022 में परीक्षा का आयोजन कर लेना चाहिये तथा मार्च 2022 में मूल्याङ्कन कर 31 मार्च2022 तक परीक्षा परिणाम घोषित कर देना उचित रहेगा ,क्यों कि विगत 2 सत्रों से हमने देखा है कि 15 मार्च से 15 मई तक कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक होता है इस अवधि में परीक्षा ,एवं मूल्याङ्कन चुनौती पूर्ण बना
सुरक्षा की दृष

22340

Richa sharma 4 years 2 months ago

अभी 1 से 8 वी तक केस्कूल नही खुलने चाहिए । अभी संकट खत्म नही हुआ है । सिर्फ रुका है । ऑनलाइन क्लास ही चलनी चाहिए । 9से 12 में सिर्फ 10 वी और 12 वी के स्टूडेंट अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए ही स्कूल आये ।

420

Tarunpopley 4 years 2 months ago

Govt. Should arrange vaccination for kids asap and then school should be opened on the basis of vaccinated child.

सरकार को सबसे पहले बच्चो के टीकाकरण की तैयारी करनी चाहिए उसके बाद उन्ही बच्चो को स्कूल में आने की इजाजत देना चाहिए जिनको कोरोना का टीका लग चुका है।

800

Shailender Batra 4 years 2 months ago

Online classes specially for play way and primary students shall be preferred unless and until full covid gone.
However, I am not in favour of opening of schools and colleges till covid situation vanishes itself.