You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
740

DHEERSINGH 4 years 2 months ago

Primary schools should not opened for whole year.
And please control the online classes for primary care.
Till 5th students not able to understand online classes..this is hectic for parents also.
Please control the private sector schools fees structure...
Govt. Can fix the tution fees during this pandemic.

180

Aayushi Pandey 4 years 2 months ago

Hume school khol dena behtar hai kuk bacho m ab ye feeling agai h ki sal bhar nhi padenge to exam m cheating karlenge online to hai pass ho jaege ye humare future generation ke lie khtrnak hai jo doctor online padh rahe h vo desh k ache doctor kese bnege bcho m competition nhi bacha hai bache online ek formality ke lie login krte hai adha to sunte bhi nahi ki teacher bol kya rahe hai school ke bache humare desh ka bhavishya hai aur vo 2 sal mein bahut pichad gaya hai sab gadbad ho gya hai

460

PranjalTiwari 4 years 2 months ago

Technical institutions should be opened soon as the tencnical education is suffering the most as the vaccination is done od 18 and above and all the students are 18+ in the college so the college should be reopened as soon as possible

780

Reena sisodiya 4 years 2 months ago

Shikshko or vidhyarthiyo k tikakaran k sath school khole jaye
Bchhe bahut pichhd gye h ghr rh kr online padai me bchhe na k baraber sikh pate h sirf opcharikta h ek trh se online pdna isliye niymit rup se schl khole jaye taki bchho me or pichhda pn nhi aaye

540

Sankalpupadhyay 4 years 2 months ago

बहोत ही बड़ी विडंबना है माना कि महामारी का समय था लेकिन ऐसे में बच्चों के 2 सालों की बली चढ़ गई और सैकड़ों शिक्षक शासन ने श्मशान पहुचा दिए।क्युकी वो बच्चों के घरों में बेहतरीन डेस्क बेंच सोशल दीसेंटिंग के साथ मैथ 15 20 बच्चों को 8×10 के बड़े से क्लास रूम में पढ़ा रहे थे।सभी सामाजिक कार्यक्रमों में बच्चे अभिभावक के साथ जा रहे लेकिन स्कूल में तो सरकार ने कोरोना नाम का ताला डाल रखा। महोदय स्कूल शिक्षा का विकल्प कुछ भी नही होता ना ही होगा कभी। शाला शुरू करवाये बच्चों के भविष्य को आग ना लगाए।शाला सब करेगी

570

TanimaMandal 4 years 2 months ago

Government must think about education status, students are getting dull and not showing interest towards studies and getting weaker. They are getting general promotion from last year that's why they are relaxed that whether they study or not they will get promotion for next class. So it's a request to open school from 1 july

500

navdeep kumar 4 years 2 months ago

Try to open the technical education college. Because it is future for our nation for our country. 1 July se technical education khol de. Kuki mre padhai lockdown ke wajah se barbaad ho gyi. Mei chahta hu mre junior ka padhai bekal na ho

560

Niteshsoni 4 years 2 months ago

कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल खोल देने चाहिए क्योंकि बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं लेकिन वे अपने माता पिता के साथ बाजार एवम सादी विवाह जैसे बड़े बड़े कार्यक्रम में सामिल हो रहे है तब बच्चो को कोरोना नहीं हो रहा है। स्कूल आने से बच्चो को कोरोना हो जायेगा ये कहा तक सही है। भले ही 2 शिफ्ट में स्कूल लगे या हफ्ते में 3 दिन लगे , स्कूल खोल देना चाहिए क्योंकि बच्चे सब कुछ भूल चुके है और स्कूल नहीं खुले तो बच्चो का भविष्य अंधकार में चला जायेगा।

670

Shyamsinghrathore 4 years 2 months ago

सुरक्षा की दृष्टिगत कक्षा 1ली से लेकर कक्षा 8वीं के विद्यालय यह स्थति सामान्य होने पर ही खोले जाए! कक्षा 9वीं से 12 तक के स्कूल खोले जाने पर 31 जुलाई 2021 के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जावे!