You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
1650

Gouravgujrati 4 years 2 months ago

पिछले पूरे सत्र 1 से 8 तक के बच्चे पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास जॉइन किये पर सही नज़र में देखा जाए तो ऑफलाईन पढ़ाई ना होने के कारण कई बच्चे पढ़ाई से वंचित रह गए क्योंकि सबके पास ना स्मार्टफोन ओर ना ही ठीक से बच्चे कोई ऑनलाइन पढ़ाई पर ध्यान देते है 1 से 8 तक के बच्चे को अभी परिस्थिति के अनुसार जिले वार देख कर जहा कोरोना का एक भी केस नही है वहां सप्ताह में 3 बार स्कूल बुला सकते है क्योंकि पढ़ाई जरूरी है वरना भविष्य में बच्चे उनकी योग्यता अनुसार पढ़ने समझने में असमर्थ रहेंगे 1 जुलाई से स्कूल को खोल सकते है

420

Irfan khan 4 years 2 months ago

*स्कूल खोलने के लिए सुझाव*
1. सिलेबस को कम कर दिया जाए।

A. नर्सरी से UKG तक - Hindi , English, Math
केवल 3 सब्जेक्ट रखें जाए

B. 1st से 5th तक - Hindi , English, Math, EVs
केवल 4 सब्जेक रखे जाए

C. 6th से 8th -इसमें भी सेलेब्स को कुछ कम किया जाए

2. स्कूल की टाइमिंग सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रखी जाए।
3. स्कूल की टाइमिंग पीरियड 2 से 3 घंटे का होना चाहिए।
आगे संलग्न है फ़ोटो उसमे पढ़े-

4300

SHAILENDRA LALA 4 years 2 months ago

कोरोनाकाल के हम दुसरी लहर से लड़ रहे है, आने वाले कुछ महिनों में तीसरी लहर की सम्भवना है, जिसमे बच्चों को छोड़ सभी वेक्सीनेटेड है और इस वजह से कोरोना के लिये बच्चों के शरीर से ज्यादा सुरक्षित स्थान कोई नही है, अगर सरकार 10वी और 12वी की परीक्षा रद्द करा सकती है तो छोटे बच्चों की जान अनमोल है। शिक्षा के लिये हम मध्यप्रदेश के आने वाले कल को नष्ट कर देंगे। इसलिये मंत्री महोदये, जब तक बच्चों को वेक्सिन नही लग जाती तब तक ऑनलाइन परीक्षा होना चाईए ।
कृपया करके बच्चो के जीवन से न खेलें।

440

Ankit Sharma 4 years 2 months ago

New session should be started from 1st July 2021 gradually 50-50% students alternative classes especially 9th to 12th class.
Classes from kids LKG UKG to 9th to be waited after vaccination only
I would like to add on we should resume ongoing college classes for those only who are vaccinated or have vaccinated certificate allowing offline classes from /15th - 20th June 2021

We have to move on

820

Shivdayal Prajapati 4 years 2 months ago

नया शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारम्भ किया जाए।
9वी से 12 वी तक के स्कूलों को 1 जुलाई से और प्राइमरी और मिडिल स्कूल कोरोना के केसों को देखते हुए कुछ समय बाद खोले।
अभी केवल हाई और हायर सेकंडरी को खोल सकते है।
ऑनलाइन के साथ साथ कुछ समय के लिए 50-50% विद्यार्थियों को एक एक दिन छोड़कर बुलाया जा सकता है।

3340

Sourabhjain 4 years 2 months ago

Bacche online class na padksa porn move or photo dekhte he is paristithi me 2 se 12 tak gideline ka palan karke 1 dipto me school khole or jaha 100 se kam positive case he baha abasy 1 julai se school unlock dm sir se bat karke khole