You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
6970

kapil sharma 4 years 2 months ago

सरकार को सिलेबस थोड़ा कम करना चाहिए ऑनलाइन क्लास कितने समय होना चाहिये यह भी निर्णय लेना चाहिए। ज्यादा प्रोजेक्ट वर्क एक्सट्रा ऑब्जेक्ट नही होना नही होना चहिये

9110

Madhur Sharma 4 years 2 months ago

कोरोनाकाल के हम दुसरी लहर से लड़ रहे है, आने वाले कुछ महिनों में तीसरी लहर की सम्भवना है, जिसमे बच्चों को छोड़ सभी वेक्सीनेटेड है और इस वजह से कोरोना के लिये बच्चों के शरीर से ज्यादा सुरक्षित स्थान कोई नही है, अगर सरकार 10वी और 12वी की परीक्षा रद्द करा सकती है तो छोटे बच्चों की जान अनमोल है। शिक्षा के लिये हम मध्यप्रदेश के आने वाले कल को नष्ट कर देंगे। इसलिये मंत्री महोदये, जब तक बच्चों को वेक्सिन नही लग जाती तब तक ऑनलाइन परीक्षा होना चाईए ।

3340

Sourabhjain 4 years 2 months ago

10 March ko Shiksha mantri ne 1 April se jile ke hisab se kholne ko kaha tha theek usi prakar 1 julai se school ko abasy khole jisse ki mp ke baccho ka mansik or saririk Bikash ho sake aapse nivedan he ki aap ispar vichar karke school abasy kholege
Thanyvad

6970

kapil sharma 4 years 2 months ago

ऑनलाइन क्लास बेहतर विकल्प है जबतक कोविड पूरी तरह से समाप्त नही होता।
बचो का स्वास्थ्य अबसे पहले है। स्कूल को बच्चों पे होमवर्क प्रोजेक्ट दबाव भी नही बनाना चाहिए।

9110

Madhur Sharma 4 years 2 months ago

ये होना जरुरी है :-
1. 2021-2022 का सत्र सितम्बर से प्रारंभ होना चाईये।
2. जुलाई से कक्षा 1 से 12 के बच्चों को ऑनलाइन ही पढाये।
3. 10वी और 12वी की online एक्स्ट्रा क्लास हो।
4. बच्चों को Vaccine लगने के बाद ही स्कूल बुलाये।
5. अभी भी कई स्कूल 10वी और 12वी कक्षा के पेपर रद्द होने के बाद 11वी कक्षा के बच्चों के ऑनलाइन पेपर करा रहे है, बच्चों को फैल करने की बात कही जा रही है।
6. अभी स्कूल खोलना, बच्चों को संकट मे डाल सकता है क्युंकि अगर बच्चों को कुछ हुआ तो माता पिता आंदोलन कर सकते है।

3340

Sourabhjain 4 years 2 months ago

Mama ji namaskar mere pass 2 bacche he or no pichla pada hua bilkul bhul gaye he ji tarah aapne unlock me jila dm se bat karke khola he to pre primar bhi school kholana chaiye 1 julai se jaha corona kam he baha par jisse ki baccho ka bhabhisy barbad na ho jile ke hisab se school abasy khole 1 to 12 ke

220

Karan Sahu 4 years 2 months ago

2021-22 के नए शिक्षा सत्र में जब तक सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक ऑनलाइन कार्य कराना ठीक रहेगा।
9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में ही शिक्षा जरूरी है इसके लिए उन्हे सबसे पहले वैक्सीन लगाना चाहिए

विद्यालय मे 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को 4 भागो मे बांटा जा सकता है 2 शिप्टो मे विद्यालय लगाये और एक दिन छोड़कर विद्यालय मे विद्यार्थी को बुला सकते हैं।

3570

Sujeet Singhal 4 years 2 months ago

कोरोना की तीसरी वेव बच्चों के लिए ज्यादा नुकसानदायक और उनको ज्यादा संक्रमित करने वाली बताई जा रही है इसलिए वर्तमान सत्र कक्षा १ से कक्षा १२ वीं तक में विद्यार्थियों का शिक्षण ऑनलाईन माध्यम से ही होना चाहिए.
बच्चों को स्कूल में शिक्षा बच्चों का वैक्सीनेशन आने और वैक्सीनेशन होने के पश्चात ही प्रारंभ होना चाहिए. अक्टूबर २०२१ तक तीसरी वेव के खतरे को देखते हुए, स्कूल में बच्चों की शिक्षा नहीं होना चाहिए

2480

Suresh 4 years 2 months ago

को कोव संकट के समय स्कूलों को भौतिक रूप से खोलना उचित नहीं है किंतु वैकल्पिक व्यवस्था अवश्य की जाए जैसे प्रत्येक गांव में बैटरी चलित लाउडस्पीकर लगाया जाए जिससे विभिन्न प्रकार के पाठ योजनाएं पाठकों को बच्चों को प्रतिदिन निश्चित समय पर सुनाया जाए जिसमें ग्राम पंचायत स्तर व शिक्षकों को जो अवश्य जोड़ा जाए जिससे कि बच्चों का शिक्षण स्थल सुधरे वह उनका नुकसान ना हो तथा यदि टीका लग जाए तो 9 से 12 तक स्कूल खोला जाना संभव है कोविड नियमों के पालन करते हुए क्योंकि लगातार दूसरे साल है जिससे निश्चित रूप