रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions to start a new Academic Session
Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...
Hide details










Eshangarg 4 years 5 months ago
I think schools from clas 1 to 12th must be in online mode because the students studying are below 18 years and are not vaccinated yet once they get vaccinated the schools can be opened in offline mode and for universities i think the study must be in offline mode from month of July for the 1st year students and the students must be only allowed when they show the certificate of vaccination for their 1st dose
Ashvin 4 years 5 months ago
कक्षा 9 से 12 वी तक के स्कूल 15 जुन से आनलाईन एवं आफलाईन दोनों ही माध्यमों से शुरू किए जाए , जिसको आनलाईन पढना है वो आनलाईन पढ़े बाकी बच्चों को आफलाईन पढाना चाहिए । तथा कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएँ इसी प्रकार 1 जुलाई से प्रारंभ कर दी जाने चाहिए । इसी में बच्चों का लाभ हैं।
Ashvin 4 years 5 months ago
मेरा ये व्यक्तिगत सुझाव है कि स्कूलों को ज्यादा समय तक बंद रखना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। 9-12 तक के स्कूलों को 15 जून से खोल देना चाहिए, इसमें सभी तरह की सावधानियां रखी जाए, alternate day में स्टूडेंट को बुलाया जाए।टीचर्स daily Aaye।
1-8 तक के स्कूल सप्ताह में 3 दिन के लिए खोले जा सकते हैं,इसमें भी
कुछ बच्चे एक सप्ताह कुछ बच्चे दूसरे सप्ताह आए,
बच्चो के लिए विशेष सावधानियां रखी जाए। छोटी class में 10 बच्चो तक ही सीमित रखी जाए।
Kovid नियमों का पालन किया जाए।
Sanjaykushwaha 4 years 5 months ago
शिक्षा के स्तर को देखते हुए मेरे विचार यह है कि छठवीं से लेकर
12वीं तक कक्षाओं का संचालन होना चाहिए बच्चों की संख्या अधिक होने पर बच्चों को दो पोलियो में बुलाना सुनिश्चित होना चाहिए तथा शिक्षक की कमी को पूर्ण करने के लिए प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक का सहयोग लेना चाहिए जिससे बच्चों के शिक्षा स्तर पर प्रभाव भी नहीं पड़ेगा और सुनिश्चित रूप से कक्षाओं का संचालन भी होगा
रही बात प्राथमिक शिक्षा की तो कुछ समय पश्चात कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए निर्णय लिए जा
BhanuPratapSinghParihar 4 years 5 months ago
वैज्ञानिकों के अनुसार जब तक तीसरी लहर का समय नहीं निकल जाता तब तक एक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के स्कूलों को बिल्कुल भी नहीं खोला जाना चाहिए इनकी कक्षाएं ऑनलाइन लगनी चाहिए 9th से लेकर के ट्वेल्थ तक के स्कूलों को खोला जा सकता है। क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है।
VivekTiwari 4 years 5 months ago
देखिए देखिए इस समय विद्यालय कॉलेज आदि को खोलना उचित नहीं है बल्कि ऑनलाइन शिक्षण कार्य के जरिए कम से कम प्राइवेट शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस चालू कर दी जाए बच्चों का शिक्षण कार्य भी चालू रहेगा एवं कर्मचारियों को वेतन भी मिलता रहे जो कि उनके और उनके परिवार के लिए अत्यंत आवश्यक है
Shyamsunderpathak 4 years 5 months ago
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पंचपदी शिक्षा व्यवस्था अनिवार्य है और यह है स्कूल पर ही संभव है इसलिए स्कूल खोलना बहुत जरूरी है क्योंकि लगभग अभी 16 माह करीब हो गए जिससे बच्चे पूर्ण रूप से वंचित है और स्कूल में हर प्रकार की एक एक्टिविटीज होने के कारण बच्चों का यूनिटी यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है इसलिए स्कूल की ऑफलाइन पढ़ाई छात्रों के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त है
ARVINDSHARMA 4 years 5 months ago
मेरा ये व्यक्तिगत सुझाव है कि स्कूलों को ज्यादा समय तक बंद रखना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। 9-12 तक के स्कूलों को 15 जून से खोल देना चाहिए, इसमें सभी तरह की सावधानियां रखी जाए, alternate day में स्टूडेंट को बुलाया जाए।टीचर्स daily Aaye।
1-8 तक के स्कूल सप्ताह में 3 दिन के लिए खोले जा सकते हैं,इसमें भी
कुछ बच्चे एक सप्ताह कुछ बच्चे दूसरे सप्ताह आए,
बच्चो के लिए विशेष सावधानियां रखी जाए। छोटी class में 10 बच्चो तक ही सीमित रखी जाए।
Kovid नियमों का पालन किया जाए।
AkashChandSahu 4 years 5 months ago
Online study के लिए उपकरण उपलब्ध कराने की कोशिश करें।
ManishShrivastava 4 years 5 months ago
covid-19 की संकट की घड़ी में सभी शिक्षक ,अभिभावक एवं समस्त बच्चे बहुत परेशान हैं लॉकडाउन में आर्थिक रूप से भी सभी तंग हैं किंतु बच्चों की पढ़ाई भी बाधित है अतः मध्य का रास्ता यह है कि हमें यह आदेश आप की ओर से मिल सके कि हम अपने शिक्षकों को लेकर गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले जाकर शिक्षा अध्यापन का कार्य घर पर ही करवा सकें तो बच्चों की शिक्षा भी बाधित नहीं होगी तथा अभिभावक भी बच्चों की फीस दे सकेंगे और जो बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वह स्वतंत्र रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं